/sootr/media/media_files/2025/04/30/vvQirtEFVmKvE4Tjl21i.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपी टूरिज्म बोर्ड) ने नर्मदा पर क्रूज संचालन के लिए जारी किए गए टेंडर की खोलने की तारीख को बढ़ा दिया है। पहले ये टेंडर 28 अप्रैल को खोले जाने थे, लेकिन बिड क्वेरी के कारण अब ये 15 मई को खोले जाएंगे। इस प्रक्रिया के बाद यह तय किया जाएगा कि कौन सी एजेंसी क्रूज सेवा का संचालन करेगी। यह कदम नर्मदा नदी पर एक नई पर्यटन सेवा की शुरुआत की ओर इशारा करता है, जिससे पर्यटकों को नर्मदा नदी की सुंदरता का आनंद लेने का एक नया तरीका मिलेगा।
होगा त्रिपक्षीय समझौता
इस परियोजना के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए मप्र, गुजरात और इनलैंड वाटर वेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत 120 किमी के रूट पर दो-दो क्रूज टर्मिनल बनेंगे, जो मध्य प्रदेश और गुजरात की सरकारें मिलकर बनाएंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट की प्रारंभिक लागत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ें:
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डीलर के साथ नर्मदा एक्सट्रूशंस के मित्तल बंधुओं की 10 करोड़ की ठगी
क्रूज सेवा
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य पहले चरण में केवल पर्यटकों के लिए क्रूज सेवा शुरू करना है। इस प्रोजेक्ट में मप्र और गुजरात दोनों राज्यों में 2-2 जेटी (Jetty) बनेंगे, जिनमें 100 पर्यटकों के बैठने और सोने की व्यवस्था होगी। यह परियोजना क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
गंगा विलास क्रूज से प्रेरित योजना
नर्मदा नदी पर चलने वाले क्रूज का प्लान गंगा विलास क्रूज से प्रेरित है। नर्मदा के इस क्रूज में 5 से 7 प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल किया जाएगा, जैसे कि ओमकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और केवड़िया। इस यात्रा में पर्यटकों को होलकरों के किलों से लेकर ज्योतिर्लिंग दर्शन और 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) तक की यात्रा करने का अवसर मिलेगा। यह पैकेज न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह राष्ट्रीय धरोहरों का भी अनुभव कराएगा। इससे एमपी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
क्या कहा उमा भारती ने
1.आज मैंने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में नर्मदा जी में क्रूूजिंग की बात पढी है जो महेश्वर, बडवानी इत्यादि जगहों पर होगी, टेंडर होने की प्रक्रिया हो गई है। तीन साल पहले भी जब यह बात आई थी तब रोक दी गई थी। @BJP4India@BJP4MP
— Uma Bharti (@umasribharti) April 30, 2025
FAQ
thesootr links