नर्मदापुरम का गजब मामला...कुआं उगल रहा मिल्क पाउडर

गंगा दशहरा अभियान के तहत प्रदेश भर में पानी की समस्या को देखते हुए कुंए की सफाई करवाई जा रही थी। तो कुंए से कुछ ऐसा सामान निकला जिसे देखकर सबके होश उड़ गए।

author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
WE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसको देखकर प्रशासन और गांव के लोग दंग रह गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश भर में पानी की समस्या को देखते हुए 5 जून से गंगा दशहरा अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान के तहत जब एक कुंए की सफाई करवाई जा रही थी तो कुंए से कुछ ऐसा सामान निकला जिसे देखकर सबके होश उड़ गए।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला 

नर्मदापुरम के गांव में जनपद सीईओ संजय अग्रवाल द्वारा वर्षों पुराने कुएं की सफाई करवाई जा रही थी। कुएं के भीतर से मिट्टी और कचरा निकाला जा रहा है। जब कुएं से मजदूरों ने कचरा निकाला तो उसमें से सड़ा हुआ सामान निकला। ये बोरियां पोषण आहार, मिल्क पाउडर और दवाइयां की सील पैक बोरियां थीं। ऐसी हजारों सड़ी हुई बोरियां कुंए से निकली हैं। मिल्क पाउडर वितरण योजना के तहत पोषण आहार और मिल्क पावडर की बोरियां आंगनबाड़ियों और प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को बांटने के लिए शासन द्वारा भेजी गई थीं। बताया जा रहा है कि इन सामानों को समय पर बांटा नहीं गया। जब ये सारे सामान रखे रखे एक्सपायर हो गए तो इन्हें कुंए में फेंक दिया गया। पैकेट पर 2019 की मैन्यूफैक्चरिंग डेट लिखी हुई थी। 

ये भी पढ़िए...

इतिहास गवाह है...अयोध्या ने हमेशा सच्चे राजा के साथ विश्वास घात किया!

प्रशासनिक अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला

जनपद पंचायत सीईओ संजय अग्रवाल का कहना है कि हजारों बोरियां निकली हैं लेकिन ये कब किसके द्वारा फेंकी गई हैं जांच का विषय है। मामले को लेकर जब महिला एवं बाल विकास अधिकारी जर्षिता तिग्गा सा बात की गई तो उन्होंना कहा कि ये सब 2019 की बोरियां हैं जो कि जनपद पंचायत और बीआरसी कार्यालय द्वारा हमे दी जाती थीं। कुंए में फेंकी गई बोरियों के जिम्मेदार हम नही हैं। NARMADAPURAM NEWS | NARMADAPURAM LOCAL NEWS | नर्मदापुरम लोकल न्यूज 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें



Narmadapuram News NARMADAPURAM LOCAL NEWS गंगा दशहरा अभियान मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में प्रशासन की बड़ी लापरवाही नर्मदापुरम लोकल न्यूज