/sootr/media/media_files/2025/12/26/narottam-mishra-2025-12-26-17-17-52.jpg)
BHOPAL मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और दतिया से भाजपा विधायक रहे डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। भोपाल जाते समय ट्रेन में उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे शायराना अंदाज में विरोधियों पर तंज कसते हैं। नरोत्तम मिश्रा कहते हैं, जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हैं, वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हैं।
इस एक पंक्ति ने सियासी हलचल मचा दी है। नरोत्तम मिश्रा ने बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला। वे अपनी शायरी और व्यंग्य के लिए जाने जाते हैं। उनके समर्थकों को यह अंदाज पसंद है। विपक्ष इसे राजनीतिक मर्यादा से जोड़कर देख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं। भाजपा इसे सटीक और करारा जवाब बता रही है। विपक्ष इसे अनावश्यक बयानबाजी करार दे रहा है।
अमित शाह से मुलाकात के बाद नरोत्तम मिश्रा का ने किसे कहा.... टोपी उडाने में लगे हुए हैं#AmitShahMeeting#NarottamMishra#PoliticalStatements#NarottamMishraComments#IndianPolitics#gwalior#MadhyaPradesh@drnarottammisrapic.twitter.com/2vNnnVcNFn
— TheSootr (@TheSootr) December 26, 2025
कब से शुरू होगा आस्था का महासंगम माघ मेला 2026? नोट करें स्नान की सभी शुभ तिथियां
पहले भी मिश्रा दे चुके हैं ये बयान
इससे पहले शिवपुरी के नर्सरी ग्राउंड में धीरेंद्र शास्त्री की कथा के मंच से डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने IAS संतोष वर्मा पर कड़ी टिप्पणी की थी। उन्होंने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की थी।
मिश्रा ने कहा कि संतोष वर्मा जैसे लोग सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग समाज को तोड़ने वाली बातें करते हैं। मिश्रा ने इसे सामाजिक समरसता पर हमला बताया है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार कार्रवाई न करे तो सनातनधर्मी कदम उठाएंगे।
कभी सोचा है- 1 जनवरी वाले New Year से कितना अलग और खास है हिंदुओं का नया साल!
कभी सोचा है- 1 जनवरी वाले New Year से कितना अलग और खास है हिंदुओं का नया साल!
हेमा मालिनी पर साधा था निशाना
नरोत्तम मिश्रा दतिया के टेऊंराम में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इलाके के विकास पर बात करते हुए कहा कि दतिया में पहले तांगे चलते थे, अब हवाई जहाज चल रहे हैं। पहले पानी के टैंकर चलते थे, अब हमने फिल्टर लगाए हैं ताकि पानी सभी जगह पहुंचे। यह उड़ान भरता दतिया है। हमारे दतिया ने उड़ान भरी, बाईपास रोड, रिंग रोड, लिबरल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बने, झुग्गी झोपड़ियां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में बदल गईं।
3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉पूर्व विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे शायराना अंदाज में विरोधियों पर तंज कसते हैं। उन्होंने कहा, "जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हैं, वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हैं।" 👉इस बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। भाजपा इसे सटीक और करारा जवाब मान रही है। विपक्ष इसे अनावश्यक बयानबाजी और मर्यादा से बाहर मानता है। 👉डॉ. मिश्रा ने पहले भी कड़े बयान दिए हैं। शिवपुरी में उन्होंने IAS अधिकारी संतोष वर्मा पर सनातन धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। |
दतिया में अनीता लोहिया नाम की महिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली, जिसमें डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे । यह पोस्ट दतिया कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर की थी। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली थाने का घेराव किया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us