ब्रजेश शर्मा @ Narsinghpur. मध्य प्रदेश में भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। नरसिंहपुर जिले में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने गोटेगांव के रेंजर और डिप्टी रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार है। वन विभाग के दोनों अधिकारियों ने टिंबर मर्चेंट से लकड़ी का ट्रक छोड़ने और जुर्माना कम करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार आवेदक टिंबर मर्चेंट योगेंद्र पटेल ने वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर 18 मई को सगड़ा गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था, ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टीपी लिया जाना था, रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ सगड़ा गांव आकर हाइड्रा वाहन और लकड़ी भरे ट्रक को जब्त कर लिया। वाहनों को फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखा गया। टिंबर मर्चेंट ने रेंजर एवं डिप्टी रेंजर से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों ने धारा कम करने और जुर्माना कम लगाने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। मामले को लेकर टिंबर मर्चेंट योगेंद्र पटेल ने शिकायत की थी।
ये खबर भी पढ़ें... पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बहू बनेगी भोपाल के जैन परिवार की बेटी, मंदिर में की सगाई, देखें फोटो
ये खबर भी पढ़ें... एक साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी, जानिए शिवराज सिंह चौहान की बहू और बेटे की सगाई की कहानी
वन परिक्षेत्र कार्यालय में दोनों को दबोचा
मामले में शिकायत के बाद जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव में कार्रवाई करते हुए रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने गोटेगांव के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में ले जाकर आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, गोटेगांव न्यूज, नरसिंहपुर न्यूज, Jabalpur Lokayukta action, Ranger and deputy ranger arrested for taking bribe, Gotegaon News, Narsinghpur News