/sootr/media/media_files/2025/03/17/D6Q2e090UtumGW1caETL.jpg)
राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी ( National Defence University ) का रीजनल कैम्पस स्थापित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंजूरी दे दी है। इस फैसले से मध्यप्रदेश और आसपास के राज्यों के छात्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिस शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया था कि वे भारत सरकार के अधीन एकमात्र राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का रीजनल कैम्पस भोपाल में स्थापित करने की अनुमति दें। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री की मांग को स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस पहल को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।
ये भी खबर पढ़ें... सीएम मोहन यादव आज विभागों के साथ करेंगे बैठकें, ये है उनका पूरा कार्यक्रम
राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर का पत्र
राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर बिमल एन पटेल ने 24 जनवरी 2025 को मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को पत्र भेजकर इस कैम्पस के संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाने की सूचना दी। उन्होंने भोपाल में अस्थायी रीजनल कैम्पस शुरू करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के आर्थिक सहयोग की मांग की, जो तीन वर्षों तक जारी रहेगा। इसके साथ ही 150 छात्रों के लिए क्लासरूम, लैब, हॉस्टल और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
प्रमुख सुविधाएं और आवश्यकताएं
वहीं, इस कैम्पस के स्थायी निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास चिन्हित किया गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस कदम से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के छात्रों को लाभ होगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
ये भी खबर पढ़ें... सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: मऊगंज हिंसा में शहीद हुए ASI को शहीद का दर्जा
राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का उद्देश्य
राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा, पुलिस शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण में एक अकादमिक-प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। यह विश्वविद्यालय भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और इसका मुख्य उद्देश्य एक पेशेवर, अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और उच्च-स्तरीय शिक्षा प्रदान करना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक