New Update
/sootr/media/media_files/2025/03/13/bG8Dha3y0P0lU0SYqrq2.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज ( 13 मार्च ) का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है। आज सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न विभागों और समितियों के साथ महत्वपूर्ण ब्रीफिंग्स और बैठकों का आयोजन में शामिल होंगे। बता दें कि सुबह 10.30 बजे से मुख्यमंत्री की एडीजी इंटेलीजेंस के साथ ब्रीफिंग होगी, जिसके बाद आयुक्त जनसंपर्क से 10.35 बजे ब्रीफिंग का आयोजन होगा। इसके बाद सुबह 10.40 से 10.50 तक विधानसभा का दौरा होगा। इसके अलावा सीएम मोहन यादव दोपहर 3 बजे, महिला एवं बाल विकास और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एक बैठक में शामिल होंगे। जिसमें स्व सहायता समूहों के सुदृणीकरण और सशक्तिकरण के विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 10.30- ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस
सुबह 10.35 -ब्रीफिंग - आयुक्त जनसंपर्क
सुबह10.40 से लेकर 10.50 तक- विधानसभा आएंगे।
दोपहर 3 बजे- बैठक- स्व सहायता समूहों के सुदृणीकरण एवं सशक्तिकरण के सम्बन्ध में (महिला एवं बाल विकास/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग)
दोपहर 4 बजे- बैठक- मध्यप्रदेश राज्य वन्यप्राणी बोर्ड की 28वीं
शाम 5 बजे- बैठक- मप्र टाइगर फाउंडेशन समिति की 15वीं आमसभा की
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक