भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में गोला फेंक खेल का प्रशिक्षण ले रहे अमित वर्मा नामक नेशनल खिलाड़ी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब मृतक के दोस्त उसके कमरे में पहुंचे तो उन्हें वह मृत मिला। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई है।
चेहरा पड़ गया था काला
टीटी नगर थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने बताया कि 22 वर्षीय अमित वर्मा सिंगरौली जिले का रहने वाला था। हाल में वह यहां पर सरस्वती नगर में किराए के मकान में रहता था। वह गोला-फेंक खेल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था। टीटी नगर स्टेडियम में वह प्रैक्टिस करने के लिए जाता था।
अमित अपने कमरे में दो साथी खिलाड़ियों के साथ रहता था। जानकारी के मुताबिक अमित के मुंह से झाग निकल रहा था और हाथ में मोबाइल था, जिसमें इंस्टा आईडी खुली हुई थी। उसके चेहरे और गर्दन के नीचे तक का हिस्सा काला पड़ चुका था। बाकी शरीर सही था।
3 दिन पहले जन्मदिन मनाया था जन्मदिन
अमित के भाई राहुल ने बताया कि दिवाली की छुट्टियों पर भैया घर आए थे। तीन दिन पहले उनका जन्मदिन था। उस समय भैया का भोपाल आने का मन नहीं था, लेकिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के कारण उन्हें आना पड़ा था।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
दरअसल शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे दोस्त जब अमित के कमरे पर पहुंचे तो कमरा भीतर से बंद था। बार-बार आवाज देने के बाद जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोल दिया। अंदर देखा तो अंदर अमित बेसुध हालत में पड़ा था उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत की आशंका है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक