BHOPAL. मध्य प्रदेश के छतरपुर में NCERT की किताब को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। NCERT की पर्यावरण की किताब के कंटेंट में लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए स्कूली छात्रा के पिता ने छतरपुर में पुलिस में शिकायत की है। उनका कहना है कि पुस्तक के एक चैप्टर में हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के को पत्र लिख रही है। जिसमें वह अपने आप को उसका कहती है।
लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप
शिकायतकर्ता डॉक्टर राघव पाठक का आरोप है कि एनसीईआरटी की तीसरी क्लास की पर्यावरण की किताब के 17 नंबर पेज पर 'चिट्ठी आई है' नाम का शीर्षक है, जिसमें रीना नाम की लड़की अहमद नाम के लड़के को छुट्टियों में अगरतला आने का निमंत्रण देती है। और आखिर में तुम्हारी रीना लिखती है।
सब्जेक्ट के चैप्टर पर जताई आपत्ति
सिलेबस पर आपत्ति जताते हुए डॉ. राघव पाठक ने कहा कि रीना अहमद को लेटर नहीं लिख सकती। रीना राम को चिट्ठी लिख सकती है अहमद को नहीं, यह लव जिहाद को बढ़ाने के उद्देश्य से सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि इस बुक के 17 नंबर पेज पर चिट्ठी वाले पाठ में अहमद और रीना का जिक्र है, उसे बदला जाना चाहिए या फिर इसे हटाया जाए। मेरी बेटी यह बुक पढ़ रही है। ऐसे में उसके मन में किसी भी तरह के कोई गलत भाव पैदा हों।
एसडीओपी को सौंपा शिकायती पत्र
डॉ. राघव पाठक ने खजुराहो एसडीओपी को शिकायती पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा एक मुस्लिम लड़के को एक हिंदू लड़की पत्र लिख रही है और अंत में उसे अपना बताती है। इससे साफ है कि बच्चों के मन में लव जिहाद के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। लव जिहाद की घटनाएं बढ़ेंगी। लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार सख्त कानून बना रही है लेकिन एनसीईआरटी की किताब लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है।
मामले में कार्रवाई की मांग
मामले में एसडीओपी सुनील शर्मा ने बताया कि डॉ. राघव पाठक ने NCERT की पाठ्य पुस्तक में लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस चैप्टर के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। साथ ही एक शिकायत आवेदन दिया है। मामले में अधिकारियों को शिकायती आवेदन भेज दिया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक