NCTE ने रद्द की 380 कॉलेजों की मान्यता , मध्य प्रदेश ये बड़े कॉलेज भी लिस्ट में शामिल

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने सत्र 2025-26 के लिए 380 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की। मध्यप्रदेश के 11 कॉलेज शामिल। जानिए पूरी जानकारी।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
ncte-college-recognition-cancelled-madhya-pradesh-2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (National Council for Teacher Education - NCTE) की पश्चिमी क्षेत्रीय समिति ने एक सख्त कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित चार राज्यों के कुल 380 बीएड कॉलेजों (B.Ed Colleges) की मान्यता सत्र 2025-26 के लिए रद्द कर दी है। यह कदम उन संस्थानों के खिलाफ उठाया गया है, जिन्होंने निर्धारित समय पर परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (Performance Appraisal Report - PAR) दाखिल नहीं की थी।

🏛️ किस राज्य से कितने कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई?

सबसे अधिक कॉलेज महाराष्ट्र से

  • महाराष्ट्र: 295 कॉलेज

  • मध्यप्रदेश: 11 बीएड कॉलेज

  • राजस्थान व छत्तीसगढ़: शेष कॉलेज

एनसीटीई की बैठक में लिए गए निर्णय की पुष्टि पश्चिमी क्षेत्रीय समिति के चेयरमैन डॉ. शैलेश नारायण भाई जाला ने की है।

खबर यह भी...MP के कॉलेजों में दो चरणों में प्रवेश : जानें UG-PG कोर्स की एडमिशन प्रोसेस

🏫 मध्यप्रदेश के किन कॉलेजों की मान्यता रद्द?

ग्वालियर:

  • ऋषिकुल ग्रुप ऑफ बीएड कॉलेज, गोविंदपुरी

  • फरीदा एजुकेशन सोसाइटी, सत्यदेव नगर

भोपाल:

  • श्री साईंनाथ महाविद्यालय

  • भोज विश्वविद्यालय (Bhoj Open University)

रीवा:

  • अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का संबद्ध कॉलेज

  • नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय

सतना:

  • स्वामी नारायण दास शिक्षा कॉलेज

सागर:

  • पंडित बीडी मेमोरियल बीएड कॉलेज

  • द्रोणाचार्य एकेडमी

  • पंडित मेमोरियल बीएड कॉलेज

खबर यह भी...यूजीसी का नया नियम: हर कॉलेज में स्टूडेंट सर्विस सेंटर और मेंटल काउंसलर होना जरूरी

भोज विश्वविद्यालय का डिस्टेंस बीएड प्रोग्राम भी बंद

भोपाल स्थित मध्यप्रदेश भोज (ओपन) विश्वविद्यालय को हर साल डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से 1000 छात्रों को बीएड कोर्स में प्रवेश देने की अनुमति थी। अब एनसीटीई ने इस प्रोग्राम की मान्यता भी रद्द कर दी है, जिससे 2025-26 के बाद यह कोर्स मान्य नहीं रहेगा।

भोज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेरिया ने बताया कि बीएड कोर्स की मान्यता रद्द होने की जानकारी निदेशक से ली जाएगी। एनसीटीई से चर्चा कर समाधान किया जाएगा।

बीएड कॉलेज मान्यता रद्द होने के कारण

  • PAR रिपोर्ट न देना: सालाना परफॉर्मेंस रिपोर्ट जमा नहीं करना

  • शैक्षणिक ढांचे में कमी

  • प्रशिक्षकों की अनुपलब्धता

  • प्रशिक्षण मानकों का उल्लंघन

NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

बीएड कॉलेजों में प्रवेश | बीएड कॉलेज एडमिशन | NCTE big step | mp bed colleges seat vaccant | B.Ed course | B.ED course admission | B.Ed Admission | MP News

mp bed colleges seat vaccant B.Ed Admission बीएड कॉलेजों में प्रवेश बीएड कॉलेज एडमिशन B.ED course admission b.ed NCTE NCTE big step National Council for Teacher Education मध्य प्रदेश B.Ed course MP News