/sootr/media/media_files/2025/06/07/2LRLQKJ16dUjJxMTQgTV.jpg)
कमलेश सारडा@ नीमच
मध्यप्रदेश के धार में एक 29 साल की युवती ने नीमच में पदस्थ जनपद पंचायत सीईओ पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। जनपद सीईओ आकाश धुर्वे पर शादी का झांसा देकर 11 साल तक यौन शोषण करने का आरोप में पुलिस ने FIR दर्ज की है।
11 साल से साथ रह रहे
पीड़िता ने गंधवानी थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि साल 2013 में वह गंधवानी में अपने भाई के साथ पढ़ाई करने आई थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात आकाश धुर्वे से हुई। पहले दोस्ती हुई, फिर बातचीत और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। तब वह 12वीं में थी और आकाश ग्वालियर में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था।
शादी का भरोसा देकर बनाए संबंध
पीड़ित युवती ने बताया कि आकाश अकसर मिलने आता और उसे शादी का वादा करता। इसी भरोसे पर उसने कई बार संबंध बनाए। साल 2019 में आकाश जनपद सीईओ बन गया और 2022 में नीमच में उसकी पोस्टिंग हो गई। इसके बाद लिव इन में रखा।
नीमच बुलाकर लिव-इन में रखा
पीड़िता ने बताया कि आकाश ने उसे नीमच बुलाया और लिव-इन में रखकर संबंध बनाए। लेकिन दिसंबर 2024 में वह शादी से मुकर गया और उसे घर से निकाल दिया। युवती ने इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी करवाई थी।
फरवरी 2025 में रची अपहरण की झूठी साजिश
पीड़िता ने दावा किया कि जब पंचायत ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया और आकाश को उसे साथ रखने का कहा। आकाश ने मजबूरी में उसे कुछ समय के लिए घर रखा लेकिन उसके परिजनों ने मुझे वापस भेज दिया। फिर फरवरी 2025 में आकाश ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचकर युवती के परिजनों को झूठे केस में फंसा दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, शुरू हुई जांच
गंधवानी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सीईओ आकाश धुर्वे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गए हैं। वहीं सीईओ आकाश धार्वे ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उन्हें लिव-इन या शोषण संबंधी किसी भी शिकायत की जानकारी नहीं है। अपहरण का मामला अदालत में विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें...जनपद पंचायत की बैठक में तकरार, कांग्रेस समर्थित पार्षद ने सीईओ पर फेंकी पानी की बोतल
ये था अपहरण केस
दरअसल नीमच में 6 फरवरी 2025 को सीईओ आकाश धार्वे का अपहरण हुआ था। पुलिस को सुबह गोमाबाई रोड से अपहरण की सूचना मिली थी। पुलिस ने नागदा जिला उज्जैन में घेराबंदी कर सीईओ को छुड़ाया था। इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा और 5 पटवारी शामिल थे। अब सीईओ पर उस युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिससे एक नया मोड़ आया है। अपहरण का मामला अभी नीमच की न्यायालय में लंबित है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Janpad Panchayat | MP News | रेप केस