/sootr/media/media_files/2025/05/05/syiYBgdXXLJi8kP47RnP.jpg)
इंदौर में रविवार को हुए खराब मौसम के साथ ही व्यवस्था की खामियों ने हजारों NEET (UG) उम्मीदवारों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया। परीक्षा केंद्रों पर पॉवर बैकअप ही नहीं था और हालत यह हुई कि अंधेरे में परीक्षा देना पड़ी, कुछ जगह पर मोमबत्ती जलाई गई, जो दस मिनट में बुझ गई। अब जिम्मेदारों का कहना है कि वह इस मामले में रिपोर्ट बनाकर एनटीए को भेजेंगे। कई जगह छात्रों ने रोते हुए कहा कि हमारा भविष्य बर्बाद कर दिया, दोबारा परीक्षा कराई जाना चाहिए।
इतने केंद्र और इतने उम्मीदवार
इंदौर में नीट के लिए कुल 49 परीक्षा केंद्र बने थे, जहां पर 27 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा का समय दोपहर दो से पांच बजे का था। इसी दौरान दोपहर तीन बजे के बाद मौसम बदला और खासकर अंतिम घंटे चार से पांच के बीच लगभग आधे शहर की बत्ती गुल हो गई।
अभिभावक और छात्रों ने दिया धरना
- परीक्षा केंद्र स्कीम 78 स्थित शासकीय विद्यालय में बिजली जाने पर प्राचार्य शबाना शेख ने इमरजेंसी बल्ब की व्यवस्था की, लेकिन दस मिनट में बुझ गए। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने स्कूल के बाहर धरना दिया।
- पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में बिजली गुल होने पर इमरजेंसी लाइट की कोई व्यवस्था नहीं रही। करीब 600 विद्यार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा देनी पड़ी। अंधेरे के कारण कई प्रश्न छूट गए। वहीं खिड़की से पानी आने से ओएमआर शीट भी भीग गई।
- मूसाखेड़ी स्थित शासकीय विद्यालय और मालवा कन्या स्कूल में भी परीक्षा के दौरान बार-बार बिजली गुल होती रही। इल्वा स्कूल भी यही हुआ।
- जीएसीसी परीक्षा केंद्र और सेंट्रल स्कूल में भी एक-डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही।
यह भी पढ़ें...CUET UG 2025: परीक्षा की तारीख नजदीक, ऐसे करें तैयारी और क्रैक होगी एग्जाम
स्कूल के प्राचार्य और जिम्मेदार क्या बोल रहे
एक परीक्षा केंद्र के प्राचार्य संजय मिश्रा ने बताया कि एनटीए की ओर से जनरेटर की व्यवस्था के स्पष्ट निर्देश नहीं थे। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि कुछ केंद्रों पर बिजली और पावर बैकअप की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। मौसम बदलने से कुछ केंद्रों की बिजली व्यवस्था बाधित हुई। पावर बैकअप को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं थे। वहीं इस मामले में अब अधिकारी रिपोर्ट बनाकर एनटीए को देने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें...NMDC Recruitment : बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, करें आवेदन
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश | MP News | Indore | neet ug | NEET UG 2025 | नीट एग्जाम | नीट परीक्षा