/sootr/media/media_files/WlM0y0uzS2penwWeTLnJ.jpg)
भोपाल में बाढ़ और भारी भूस्खलन आपदा में मध्य प्रदेश के यात्रियों के फंसे हुए होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। हेल्पलाइन नंबर जारी करने के 1 घंटे के अंदर ही प्रशासन को सफलता मिली और डिंडोरी जबलपुर रीवा के कुल 17 तीर्थ यात्रियों से संपर्क हो चुका है, जो नेपाल की मारवाड़ी धर्मशाला में रुके हुए हैं और सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं। इन तीर्थ यात्रियों में एक 3 साल की बच्ची सहित कुछ बुजुर्ग भी शामिल हैं।
इन तीर्थ यात्रियों से हुआ संपर्क
रीवा
एक्स आर्मी मैन देवराज पटेल , श्यामकली पटेल, यशराज पटेल, लक्ष्मी पटेल
डिंडौरी
राजेश साहू, रमेश साहू, दुर्गा साहू, विनोद साहू, खूबेन्द्र साहू, विपत मरावी, संतोष साहू।
जबलपुर के बरहैया परिवार के 6 सदस्य
राकेश, सोनिया, लवकेश (6 वर्ष), वाणी (3 वर्ष) , किरण (60 वर्ष), गोपेन्द्र (72 वर्ष)
जल्द भारत लाए जाएंगे तीर्थ यात्री
जबलपुर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं और इन्हें जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक