राजधानी में खौफनाक मंजर : नवजात का धड़ नोच गए कुत्ते! सिर्फ सिर बरामद

राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सोमवार को कुत्तों ने एक नवजात के शव को नोच डाला। इस दिल दहला देने वाली घटना में नवजात का सिर्फ सिर बचा था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे।

author-image
Raj Singh
New Update
DOG ATTACK BHOPAL
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी Bhopal से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सोमवार को कुत्तों ने एक नवजात के शव को नोच डाला। इस दिल दहला देने वाली घटना में नवजात का सिर्फ सिर बचा था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। इस बीच जब लोगों की नजर कुत्तों पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें भगा दिया। यह पूरी घटना राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने मीडिया को बताया कि पुलिस को वाजपेयी नगर मल्टी के पास झुग्गियों से जानकारी मिली थी कि कुछ कुत्ते एक नवजात के शव को खा रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां एक नवजात का शव पड़ा था, जिसका सिर्फ सिर और एक हाथ बचा था। जबकि शरीर का बाकी हिस्सा कुत्तों ने खा लिया था।

Bhopal में लगातार बढ़ रहीं Dog Byte की घटनाएं | जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे

डॉग स्क्वायड की मदद से शव की तलाशी

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते झाड़ियों से नवजात के शव को उठाकर ले आए थे और उसे खा रहे थे। जब उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और पुलिस को बुलाया। थाना प्रभारी के मुताबिक, डॉग स्क्वायड की मदद से नवजात के शव के बाकी हिस्से को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला।

MP में  कुत्तों ने 2 साल की मासूम को नोंचकर मार डाला , घर के बाहर खेल रही बच्ची

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को सिर के अलावा कोई और अंग नहीं मिला, इसलिए ऐसा लग रहा है कि कुत्तों ने बाकी शरीर को खा लिया है। नवजात का सिर छोड़कर पूरा शरीर गायब है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि शव लड़के का है या लड़की का। इसके अलावा पुलिस आस-पास के इलाकों और अस्पतालों में हुई डिलीवरी के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, ताकि इस घटना से जुड़े कुछ सबूत मिल सके।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज MP News MP Bhopal भोपाल पुलिस मध्य प्रदेश कुत्तों का हमला एमपी न्यूज आवारा कुत्तों का आतंक