/sootr/media/media_files/mhLbYSL9Yz9BOAPevpst.jpg)
आपने ये तो जरूर सुना होगा कि लड़कियां मोमोज की बहुत दीवानी होती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जो पोहे की दीवानी थी। दीवानगी इस कदर कि पोहे की मांग पूरी न होने पर उसने आत्महत्या ही कर ली।
दरअसल ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पोहा की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। छोटी-सी ख्वाहिश का ऐसा दर्दनाक अंत, जिसने सबको चौंका दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...मैगी बनाकर खाई, फिर 30 लाख का माल समेटकर भाग निकले चोर
पोहा न मिलने पर नवविवाहिता ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक नवविवाहिता ने पोहा न मिलने पर आत्महत्या कर ली। मुरार थाना क्षेत्र के पास रहने वाले बालकिशन जादौन की एक साल पहले कविता से शादी हुई थी। कविता ने बालकिशन से पोहा बनाकर खिलाने की फरमाइश की, लेकिन बालकिशन ने इसे नजरअंदाज कर उसे ड्राई फ्रूट खाने के लिए दे दिए। ड्राई फ्रूट से नाखुश कविता अपने पति से नाराज होकर दूसरे कमरे में चली गई। कमरे में कविता ने आत्महत्या कर ली।
फंदे पर लटकी मिली पत्नी
काफी देर तक जब कविता कमरे से बाहर नहीं आई, तो बालकिशन को चिंता हुई। जब उसने कमरे में जाकर देखा, तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी। यह दृश्य देखकर बालकिशन के होश उड़ गए। उसने तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया और कविता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये खबर भी पढ़िए...मैगी खाकर सोए युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत
पुलिस ने शुरू की जांच, मायके पक्ष से भी होंगे बयान
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि यह मुरार थाना क्षेत्र का मामला है। पति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पोहा न बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद कविता ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच के लिए मृतका के मायके पक्ष के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं।