/sootr/media/media_files/4P4rFlNvOIkpZKNQCDkL.jpg)
मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इसी के साथ खंडवा में भी एसपी ने अपनी टीम के साथ शहर के गुंडे बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश दी।
इस दौरान उन्होंने साफ संदेश दिया कि अपराध छोड़ दे नहीं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
पुलिस कंट्रोल रूम को दी जानकारी
खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने इस अभियान के बारे में पहले पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी दी। इसके बाद करीब 12 बजे एसपी मनोज राय और एएसपी महेंद्र तारणेकर सहित जिले के सभी थाने के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों नाइट कॉम्बिंग पर निकले।
इसके बाद उन्होंने शहर के गुंडे बदमाश और अपराधियों के घर पर दस्तक दी और अपराधियों के परिजनों से साफ शब्दों में कहा कि वह अपराध छोड़ दे नहीं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
भोपाल में भी नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन
प्रदेशभर की पुलिस एक साथ एक ही समय पर नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन पर निकली थी। भोपाल में कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान 670 गुंडे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
प्रदेश में 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने रातभर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर 8 हजार से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
कितने अधिकारी थे शामिल
इस कॉम्बिंग आपरेशन में सभी जिलों में आईजी, डीआईजी, एसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी, भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
काॅम्बिंग आपरेशन में 370 डीएसपी व सीनियर अधिकारी भी शामिल रहे। डीजीपी स्वयं रात भर सड़कों पर रहे। उन्होंने रात 01 बजे बीएनपी देवास, ढाई बजे कोतवाली सीहोर और चार बजे कोहेफिजा थाना पहुंचकर नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन का जायजा लिया।
पुलिस कमिश्नरेट भोपाल में 1000 पुलिसकर्मियों ने कॉम्बिंग गश्त की। पुलिस कमिश्नरेट में अब तक हुईं 15 कॉम्बिंग गश्त में 8 हजार 450 गुंडे-बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
श्त के दौरान प्रदेशभर में लगभग 8 हजार अपराधी व वारंटी पकड़े गए। 125 से अधिक इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
कानून व्यवस्था बरकरार रखना उद्देश्य
जनता की सुरक्षा, प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता बरकरार रखने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त में फरार अपराधियों की धरपकड़ की गई।
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंछत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंरोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक