New Update
JABALPUR. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत घुनघुटी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी ( नॉन इंटरलॉकिंग ) का कार्य 20 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा। जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग परवर्तित रहेंगे। जबकि कुछ ट्रेनें रद्द रहेगी।
पमरे से प्रारंभ टर्मिनेट होने वाली निरस्त ट्रेनें
- 19 फरवरी से 27 फरवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 17 फरवरी से 25 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 फरवरी को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 फरवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 फरवरी से 25 फरवरी तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 20 फरवरी से 26 फरवरी तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 18 फरवरी से 25 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 फरवरी से 26 फरवरी तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 फरवरी से 23 फरवरी तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 फरवरी से 24 फरवरी तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 फरवरी से 25 फरवरी तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 20 फरवरी 2024 से 26 फरवरी तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
पमरे से गुजरने वाली निरस्त ट्रेनें
- 9 फरवरी से 26 फरवरी तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 18 फरवरी से 25 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 फरवरी से 25 फरवरी तक नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 20 फरवरी से 26 फरवरी तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26 फरवरी को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 फरवरी और 22 फरवरी को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 20 फरवरी और 23 फरवरी को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का रूट बदला
- ट्रेन 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 18 फरवरी से 23 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 19 फरवरी से 24 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।