देशभर के नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े की जांच अब तूल पकड़ चुकी है। मध्यप्रदेश में नियमों के खिलाफ चल रहे नर्सिंग कॉलेजों पर सीबीआई जांच के आदेश के बावजूद, भारतीय नर्सिंग काउंसिल (INC) ने कोर्ट को सूटेबल कॉलेजों की लिस्ट पेश नहीं की। इसी वजह से अब हाईकोर्ट ने INC के चेयरमैन और सचिव दोनों को अवमानना नोटिस जारी किया है।
INC ने नहीं दी कॉलेजों की ऑरिजिनल फाइल
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पाया कि CBI जांच में जिन नर्सिंग कॉलेजों को अनसूटेबल बताया गया, उनकी मान्यता की ऑरिजिनल फाइलें कोर्ट में जमा नहीं की गईं। यह सीधे-सीधे कोर्ट के आदेश की अवहेलना है।
सुनवाई में हाजिर नहीं हुए INC सचिव
सुनवाई के दौरान यह भी सामने आया कि पूर्व आदेश के बावजूद INC के सचिव व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें भी अवमानना का नोटिस भेज दिया।
यह भी पढ़ें...जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की हत्या, डॉक्टर्स रूम के बाहर युवक ने चाकू से किए कई वार
क्या है पूरा मामला?
लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के विशाल बघेल की ओर से एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें मध्यप्रदेश में चल रहे फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर सवाल उठाए गए थे। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए पूरे प्रदेश की जांच CBI को सौंपी थी।
जांच में 300 से ज्यादा कॉलेज अनसूटेबल पाए गए थे। जांच के दौरान भी कई नर्सिंग कॉलेज माफियाओं ने सीबीआई टीम को भी रिश्वत देने की कोशिश की थी। इस मामले में सीबीआई के अधिकारी भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए थे।
MP नर्सिंग काउंसिल को भी देना होगा डेटा
कोर्ट ने एमपी नर्सिंग काउंसिल को आदेश दिया है कि वह सत्र 2025-26 के कॉलेजों की मान्यता से संबंधित आवेदन और फैकल्टी डेटा याचिकाकर्ता को सौंपे। साथ ही, CBI को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपनी जांच की सॉफ्ट कॉपी याचिकाकर्ता को दे।
यह भी पढ़ें...जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की हत्या, डॉक्टर्स रूम के बाहर युवक ने चाकू से किए कई वार
16 जुलाई को अगली सुनवाई
अब इस याचिका पर अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी। कोर्ट ने साफ किया है कि अगर आदेशों का पालन नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई तय है।
यह भी पढ़ें...MP में खोले जाएंगे 27 नए नर्सिंग कॉलेज, ये होंगे आवेदन करने के नए नियम
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
MP News | mp nursing scam | CBI Nursing College Case | इंडियन नर्सिंग काउंसिल | मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल | LAW STUDENTS ASSOSIATION | अनफिट नर्सिंग कॉलेज