नर्सिंग छात्राएं फिर उतरीं सड़कों पर, नियुक्ति की मांग पर घेरा सतपुड़ा भवन

मध्यप्रदेश के भोपाल में नर्सिंग छात्राओं ने कहा कि हमारा चयन PEB द्वारा किया गया था। चार वर्षों का कोर्स पूर्ण कर चुकी हैं कॉलेज से रिलीविंग के भी एक साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अबतक हमारी पोस्टिंग नहीं हुई है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार, 18 जून को बारिश में भी नर्सिंग छात्राएं सड़कों पर उतरीं और अपनी मांगों को लेकर सतपुड़ा भवन पर प्रदर्शन किया। नर्सिंग छात्राओं ने नियुक्ति की मांग को लेकर सतपुड़ा भवन को घेरा। बहुचर्चित नर्सिंग महाघोटाले की परतें खुलने के बाद राज्य सरकार की काफी फजीहत हो रही है। वहीं, नर्सिंग स्टूडेंट भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

सिलेक्शन प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ने किया था

दर्जनों की संख्या में नर्सिंग छात्राएं एनएसयूआई नेता रवि परमार के नेतृत्व में सतपुड़ा भवन पहुंची। यहां उन्होंने नियुक्ति की मांगों को लेकर नारेबाजी की और सतपुड़ा भवन का घेराव किया। प्रदर्शनकारी नर्सिंग छात्राओं ने बताया कि शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की छात्राएं है। उनका सिलेक्शन प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ( व्यापमं ) द्वारा किया गया था और चार वर्षों का बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूर्ण हो चुका है। 

ये खबर भी पढ़ें...

उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 में केवल स्कूल शिक्षा विभाग की भर्ती शुरू, जनजातीय विभाग में रूकी, वेटिंग अभ्यर्थी पद बढ़ाने फिर करेंगे आंदोलन

कालेजों से रिलिव हुए 1 साल हो चुका, हम बॉन्डेड छात्राएं हैं

छात्राओं ने कहा कि हमारा नर्सिंग का सत्र 2018 से 2022 है। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ( व्यापमं ) द्वारा दी गई प्रवेश नियम के अनुसार चार वर्षीय पाठ्यक्रम करने के बाद पांच वर्ष की शासकीय सेवा करने के लिये वचनबद्ध रहने का बांड भरवाया गया था। हमारी कालेजों से रिलिविंग हुए पूर्ण 1 वर्ष हो चुका है, हम बॉन्डेड छात्राएं हैं। रवि परमार ने कहा कि छात्राओं की जल्द से जल्द पोस्टिंग करवाई जाए। पोस्टिंग न होने की वजह से  छात्राओं का एक वर्ष बर्बाद हो चुका है जिस वजह से छात्राओं को अनेक आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।

जल्द पोस्टिंग नहीं दी जाती तो उग्र प्रदर्शन करेंगे

रवि परमार ने कहा कि तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कारण नर्सिंग क्षेत्र भ्रष्टाचार और अनीमितताओं का अड्डा बन चुका है। नर्सिंग घोटाले में एक के बाद एक चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि न तो एग्जाम समय पर हो पाते हैं और न ही उन्हें पोस्टिंग दी जाती है। परमार ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि नर्सिंग बहनों को यदि जल्द पोस्टिंग नहीं दी जाती तो उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे।

एनएसयूआई नेता रवि परमार नर्सिंग छात्राएं सतपुड़ा भवन पर प्रदर्शन