Omkareshwar Slot System : नया दर्शन स्लॉट सिस्टम लागू, बिना भीड़भाड़ होंगे दर्शन

तीर्थक्षेत्र ओंकारेश्वर में भगवान शिव के विशेष दर्शन के लिए जिला प्रशासन ने नया स्लॉट सिस्टम लागू किया है। अब दिन में चार स्लॉट होंगे, प्रत्येक दो घंटे का होगा। इन स्लॉट्स में श्रद्धालु बुकिंग के आधार पर झूला पुल की ओर से दर्शन करेंगे।

author-image
Manya Jain
New Update
omkareshwar slot system
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Omkareshwar Darshan Slot System : तीर्थक्षेत्र ओंकारेश्वर में भगवान शिव के विशेष दर्शन के लिए जिला प्रशासन ने नया स्लॉट सिस्टम लागू किया है। अब दिन में चार स्लॉट होंगे, प्रत्येक दो घंटे का होगा। इन स्लॉट्स में श्रद्धालु बुकिंग के आधार पर झूला पुल की ओर से दर्शन करेंगे। यह निर्णय तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और शीघ्र दर्शन के नाम पर ठगी से बचाने के लिए लिया गया है।

ऐसा रहेगा दर्शन का शेड्यूल

श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन के लिए स्लॉट समय इस प्रकार हैं। सुबह 7 से 9 बजे, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 से 4 बजे, और शाम 6 से 8 बजे तक। शनिवार और रविवार को ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इसके लिए नए टिकट जारी किए गए हैं, जिनमें आधार नंबर और टाइम स्लॉट चयन अनिवार्य होगा।

केवल इस द्वारा से होंगे दर्शन

विशेष दर्शन के लिए प्रवेश अब केवल ममलेश्वर झूला पुल द्वारा ही होगा। बुकिंग के लिए मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। जिन श्रद्धालुओं ने पहले से टिकट बुक किए हैं, वे वेबसाइट www.shriomkareshwar.org के बुकिंग मेन्यू में जाकर अपना नया टिकट रीप्रिंट कर सकते हैं। यह नया नियम बाहर से आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए है।

 ठगी को रोकने प्रशासन का निर्णय

मंदिर ट्रस्ट के सीईओ और एसडीएम शिवम प्रजापति ने बताया कि एक आधार कार्ड पर कई टिकट लिए जा सकते हैं। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पहले आम आदमी को पंडित, ड्राइवर, नाविक, टैक्सी ड्राइवर, और दुकानदारों द्वारा टिकट के नाम पर लूटा जाता था। कुछ लोग भ्रमित भी करते थे। नए सिस्टम से इसे खत्म किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... GIS के कारण बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स को नहीं होगी परेशानी, ट्रैफिक प्लान तैयार

दर्शनार्थी रहें सावधान - मंदिर ट्रस्ट

मंदिर संस्थान ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि शीघ्र दर्शन के नाम पर सावधान रहें और समय का विशेष ध्यान रखें। अधिकारियों ने मंदिर कर्मचारियों को भी समझाया है कि वे यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। यदि किसी कर्मचारी द्वारा व्यवस्था बिगाड़ने या धांधली का मामला सामने आता है, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी अपने निर्धारित स्थलों पर ही ड्यूटी करें।

ये खबर भी पढ़ें... सरकारी अस्पताल में डिलीवरी में बड़ी लापरवाही, डॉक्टरों ने महिला के पेट से छोड़ा कपड़ा

VIP दर्शन कम करने के लिए कदम

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग भगवान के विशेष दर्शन के लिए स्लॉट सिस्टम लागू किया गया है। यह श्रद्धालुओं की सुविधा, शीघ्र दर्शन के नाम पर होने वाली ठगी से बचाने, और वीआईपी दर्शन कम करने के लिए है।

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में टल गई ओबीसी आरक्षण और ईडब्ल्यूएस पर सुनवाई

thesootr links

इंदौर ओंकारेश्वर ओंकारेश्वर MP News मध्यप्रदेश समाचार Omkareshwar Jyotirlinga Omkareshwar indore omkareshwar Omkareshwara Temple