ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भक्तों के लिए खास सुविधा शुरू, मामूली चार्ज में रात रुकने की व्यवस्था

ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों के लिए रेस्टरूम की सुविधा शुरू हो गई है। अब श्रद्धालु मामूली चार्ज देकर पूरी रात काट सकते हैं। यही नहीं कुछ घंटे ठहरने के लिए भी सुविधा यहां रहेगी।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mp omkareshwar restroom
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुश्ताक मंसूरी@खंडवा

खंडवा स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब एक नई सुविधा शुरू हो गई है। जहां पहले ठहरने के लिए भक्तों को प्राइवेट होटलों को रुख करना पड़ता था और वो भी भरे हुए मिलते थे। अब नई व्यवस्था से मंदिर परिसर में विश्राम के लिए एक सुविधाजनक स्थान उपलब्ध कराया जा रहा। कोविड काल से अधूरा पड़े विश्राम भवन अब भक्तों के लिए पूरी तरह खुल चुका है। जिसमें ठहरने के लिए मामूली चार्ज लगेगा।

महामारी के समय से बंद पड़ा विश्रामालय

कोविड महामारी के समय से बंद पड़ा यह विश्रामालय भवन अब खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देश पर पूर्ण रूप से चालू कर दिया गया है। पहले यह भवन अधूरा था और उपयोग में नहीं आ रहा था। अब इसे तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया गया है। इसमें कई बेड भक्तों के आराम के लिए लगाए गए हैं।

कम किराये में मिलेगा विश्राम

रेस्टरूम भवन में 2 अलग अलग हॉल हैं जहां बेड लगे हुए हैं। इसमें पलंग, गर्मी से राहत के लिए कूलर, छत पर फॉल सीलिंग, अटैच टॉयलेट, बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह सारी सुविधाएं तीर्थयात्रियों के लिए बेहद राहतदायक साबित होंगी। खास बात ये है कि इसके लिए मामूली चार्ज लिए जा रहे हैं। एसडीएम शिवम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विश्रामालय का उपयोग सभी आम तीर्थयात्री कर सकते हैं। इसके लिए नाममात्र शुल्क रखा गया है। 

सेवाशुल्कसुविधाएं
रात्रि विश्राम₹100/रातसुसज्जित पलंग, कूलर, फॉल सीलिंग, अटैच टॉयलेट, विद्युत व्यवस्था
चार घंटे ठहराव₹50/चार घंटेवही सभी सुविधाएं, अल्पकालिक उपयोग के लिए
महिला विश्राम हॉल₹100/रातअलग से 20 बेड, सुरक्षित और सुविधा युक्त
पुरुष विश्राम हॉल₹100/रातअलग से 20 बेड, सुरक्षित और सुविधा युक्त
भोजन सुविधान्यूनतम शुल्क परप्रसादालय में भोजन की सुलभ व्यवस्था

omkareshwar

महिला-पुरुषों के लिए अलग हॉल

खंडवा एडीएम काशीराम बडोले ने जानकारी दी कि विश्रामालय में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं। प्रत्येक हॉल में लगभग 20-20 बेड की व्यवस्था की गई है। यहां ठहरने के साथ-साथ प्रसादालय में भोजन की भी सस्ती दरों पर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पहले सिर्फ भोजन व्यवस्था थी, अब रुकने की सुविधा भी जुड़ गई है।

यह भी पढ़ें...उपराष्ट्रपति धनखड़ आज करेंगे कृषि समागम का उद्घाटन, सीएम मोहन यादव रहेंगे मौजूद, जानें पूरा कार्यक्रम

तीर्थयात्रियों को मिलेगा सुगम अनुभव

जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कम खर्च में बेहतर सुविधाएं मिलें। इस प्रयास से ओंकारेश्वर आने वाले भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ ठहरने की सुविधा भी बेहतर रूप में मिल रही है।

यह भी पढ़ें...भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट केस : हाईकोर्ट का आदेश, नाबालिग पर वयस्क की तरह होगी सुनवाई

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Omkareshwar | ओंकारेश्वर मंदिर | khandwa

khandwa ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर काशीराम बडोले ओंकारेश्वर मंदिर ओंकारेश्वर Omkareshwar