Fraud in online job : पहले ग्रुप से जोड़ा, फिर प्रीपेड टास्क का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर युवक से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। युवक ने सोशल मीडिया पर जॉब का ऑफर देखा। बातचीत के बाद टास्क पूरा करने को दिया और ठग लिए लाखों रुपए... 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर युवक के साथ लाखों रुपए ठग लिए। युवक से पहले बातचीत में उलझाया फिर जॉब देने के बाद उसे एक-एक कर टास्क पूरा करने को दिया। टास्क पूरा करने को दौरान उससे 9 लाख रुपए से अधिक की रकम ठग ली। जब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ तब उसने पैसे वापस मांगे। जिसे ठगों ने वापस देने से मना कर दिया। अब इसकी शिकायत पीड़ित ने क्राइम ब्रांच थाने में की है।

ठगी के पैसों पर रिफंड का दिया लालच

दरअसल, ग्वालियर के बी-54 ईस्ट पार्क एवेन्यू में रह रहे बलविन्दर सिंह गिल नौकरी की तलाश कर रहे थे। बलविन्दर ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन जॉब का एक ऑफर देखा। इसके बाद उसने बातचीत की तो उसे एक ग्रुप से जोड़ दिया और उससे कुछ टास्क देकर काम शुरू करवा दिया। पहले पांच दिन Prepaid Task कहकर काम करवाया गया। इसमें उससे तीन-चार बार में पैसे भी लिए। ठग ने युवक से कहा था कि जो पैसे वह जमा कर रहा है उसे टास्क खत्म होते ही प्रॉफिट के साथ रिफंड करेगा, लेकिन बाद में युवक ने अपना पेमेंट मांगा तो ठग ने कहा कि तुम यह टास्क पूरा नहीं करोगे तो पैसे रिफंड नहीं होंगे। 

चार बार में 9 लाख 49 हजार 650 रुपए डलवाए 

ठगों ने टास्क पूरा करने और रिफंड देने का लालच देकर बलविंदर से चार बार में यूपीआई के जरिए 9 लाख 49 हजार 650 रुपए अपने खाते में डलवाए और फिर से टास्क पूरा करने के लिए दिया। जब युवक को ठगी का एहसास हुआ तब उसने अपने रुपए को मांगना शुरू किया। ठगों ने टास्क पूरा नहीं करने पर पैसे वापस देने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित बलविंदर ने क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ऑनलाइन जॉब में ठगी प्रीपेड टास्क Fraud in online job ग्वालियर न्यूज एमपी न्यूज मध्यप्रदेश