/sootr/media/media_files/2025/04/24/6UA2alosyITJfcGwHtMY.jpg)
MP News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुई। इस पोस्ट में मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी युवक की तस्वीर साझा की गई थी, जिसे देखकर पुलिस हरकत में आई। 'रेंडम सेना' नामक एक्स अकाउंट से की गई इस पोस्ट में भोपाल पुलिस कमिश्नर को टैग भी किया गया था। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। हालांकि जब जांच की गई तो युवक का पोस्ट से कोई लेना देना नहीं था।
पोस्ट से कोई लेना देना नहीं
कोहेफिजा निवासी जीशान अली को लेकर पुलिस ने की पूरी रात पूछताछ की। रात भर जीशान को पुलिस ने पूछताछ के नाम पर हिरासत में रखा। जब जीशान के मोबाइल से कुछ भी संदिग्ध नहीं निकला और उस पोस्ट से कुछ लेना देना नहीं था। पुलिस को आशंका थी कि युवक का इस विवादित पोस्ट से संबंध हो सकता है, लेकिन गहराई से की गई जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
बिना कसूर रातभर थाने में रहा, सुबह छोड़ा
पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि जीशान का इस पोस्ट से कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष संबंध नहीं है। उसके मोबाइल में भी किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री या संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। इस आधार पर पुलिस ने रातभर थाने में रखकर सुबह रिहा कर दिया।
@CP_Bhopalpic.twitter.com/Jw6sGDy0e1
— DCP Crime and Cyber, Bhopal (@dcpcrime_bhopal) April 23, 2025
जीशान को बदनाम करने की थी साजिश
शुरुआती जांच के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि जीशान को जानबूझकर बदनाम करने की नीयत से यह पोस्ट की गई थी। फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की पहचान में जुटी है जिसने विवादित ट्वीट किया। उसे पकड़ने की कोशिश तेज कर दी गई है।
पहलगाम हमले में लेफ्टिनेंट विनय की हत्या से आक्रोश
22 अप्रैल को पहलगाम (pahalgam attack) में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय वह अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने गए थे। शादी को अभी केवल 7 दिन ही हुए थे। इस हमले में कुल 27 टूरिस्ट की भी जान गई। विनय की शव यात्रा अब दिल्ली से करनाल की ओर रवाना हो चुकी है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें