पहलगाम आतंकी हमला: भारत ने लिए पाक के खिलाफ 5 कड़े फैसले, सिंधु जल समझौता रद्द, पाकिस्तान दूतावास और बॉर्डर सील

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक के बाद 5 बड़े फैसले लिए गए हैं...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
india-takes-strong-steps
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश दुनिया न्यूज : पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक हुई। इस बैठक में 5 बड़े फैसले लिए गए हैं। सिंधु जल समझौते को निलंबित किया गया है। दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अटारी-वाघा चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है। इस कड़े रुख ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी हलचल मचा दी है, जहां कई देशों ने भारत के साथ एकजुटता जताई है। वहीं भारत सरकार ने इस मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

PHOTOS: सामने आई CCS मीटिंग की पहली तस्वीर, पीएम मोदी और अन्य मंत्री आए नजर  - India TV Hindi

CCS की बैठक में अहम फैसले 

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को एक बार फिर गहरे आघात में डाल दिया। इस घटना में अब तक 28 नागरिकों की मौत हो चुकी है। यह हमला पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है । इसकी भयावहता ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है। हमले के 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक बुलाई। तत्काल चार अहम निर्णय लिए गए।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में डॉक्टर्स के लिए बड़ा फैसला, अब कोर्ट नहीं, ऑनलाइन होगी पेशी

1. सिंधु जल समझौते पर विराम

1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते को भारत ने समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि जो देश आतंक को आश्रय देता है, उसके साथ जल का साझा नहीं हो सकता।

ये खबर भी पढ़िए... पहलगाम आतंकी हमलाः सोशल मीडिया पर किए भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने लिया यह एक्शन

2. राजनयिक संबंधों पर ब्रेक

भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तानी राजदूत और सभी राजनयिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्तों में भारी कड़वाहट के बाद लिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में 1 मई से होंगे ट्रांसफर, अगली कैबिनेट बैठक में होगा ट्रांसफर पॉलिसी पर विचार

3. पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द

भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। उन्हें 7 दिनों के भीतर देश छोड़ने को कहा गया है। भारत अब किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतेगा।

ये खबर भी पढ़िए... MP IAS अफसरों को मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया गया

4. अटारी-वाघा बॉर्डर बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच एकमात्र सड़क संपर्क अटारी-वाघा चेक पोस्ट को अगली सूचना तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है, जिससे सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके।

5. भारत ने अपने उच्चायोग वापल बुलाया

भारत ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से रक्षा, नौसना और वायुसेना सलहाकारों को वापस बुलाने का फैसला लिया। यह कदम भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव को बढ़ाता है और सुरक्षा मामलों में भारत के रुख को साफ करता है।

वैश्विक मंच पर भारत की रणनीति

भारत अब इस आतंकी हमले को अंतरराष्ट्रीय मंचों और संयुक्त राष्ट्र में उठाने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका, फ्रांस, जापान, जर्मनी जैसे देशों ने इस हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता जताई है।

हमले के पीछे कौन?

  • हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन TRF ने ली है।
  • संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं-आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, अबु तल्हा।
  • हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद, जो फिलहाल पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में है।
  • हमले में दो स्थानीय और तीन विदेशी (पाकिस्तानी) आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है।

पहलगाम में आतंकी हमला

पीएम मोदी आतंकी हमला ccs देश दुनिया न्यूज पहलगाम में आतंकी हमला