/sootr/media/media_files/2025/04/23/Z6eWDFmGfH7JjxUc3KCd.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL/DAMOH. ​जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में गुस्सा है। लोग सड़कों पर उतरकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी भोपाल समेत कई जगह इस तरह के प्रदर्शन हुए, लेकिन इसके बीच ही आतंकी घटना के समर्थन में भी सोशल मीडिया पर कुछ शर्मनाक पोस्ट सामने आईं। जो बताती हैं कि गद्दार यहां भी ​हैं और ये पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस ने इनकी तलाश तेज कर दी है।
सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ बवाल
पहलगाम हमले के बाद दमोह में दो युवकों की सोशल मीडिया में आई पोस्ट ने बवाल खड़ा कर​ दिया। बताया जाता है कि ये पोस्ट वसीम खान व तनवीर कुरैशी नाम के दो युवकों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की। इस पोस्ट में आतंकी घटना का समर्थन करते हुए तंज भी कसे गए थे।
साइबर सेल के जरिए यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही आनन-फानन में कार्रवाई की गई। दमोह कोतवाली में उपरोक्त दोनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।
दमोह जिले के सीएसपी अभिषेक तिवारी ने सभी लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट तथा उसे पर कमेंट करने से बचे। साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है ।
ये भी पढ़ें...
पहलगाम में आतंकी हमला: देश शोक में डूबा, बीजेपी विधायक जश्न में डूबी, वीडियो वायरल
पहलगाम आतंकी अटैक से डरे इंदौर के टूरिस्टों ने कैंसल कराई टिकट, फ्लाइट का किराया हुआ दोगुना
भोपाल में भी सामने आया ऐसा ही मामला
ऐसा ही एक मामला भोपाल में भी सामने आया। इसमें किसी जीशान नाम के युवक ने आतंकी घटना के एक फोटो पर अश्लील कमेंट किया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आई तो जिला क्राइम ब्रांच सक्रिय हुई।
@CP_Bhopalpic.twitter.com/Jw6sGDy0e1
— DCP Crime and Cyber, Bhopal (@dcpcrime_bhopal) April 23, 2025
जांच के बाद डीएसपी क्राइम ने ट्वीट कर बताया​ कि जांच में जीशान नामक युवक की संलिप्तता नहीं पाई गई। यह पोस्ट करने वाला कोई और है। यह भड़काऊ पोस्ट करने वाली तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें...
रॉबर्ट वाड्रा के बयान से सियासी भूचाल: पहलगाम हमले पर कहा- मुसलमानों को दबाया जा रहा है
पहलगाम आतंकी हमलाः रामेश्वर शर्मा और उषा ठाकुर का आतंकियों पर तीखा हमला