एमपी में डॉक्टर्स के लिए बड़ा फैसला, अब कोर्ट नहीं, ऑनलाइन होगी पेशी

अब मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में डॉक्टरों को कोर्ट में पेशी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। जेपी अस्पताल में एक कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किया जा रहा है, जहां डॉक्टर अब ऑनलाइन अपना पक्ष रख सकेंगे।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-doctors-court
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP NEWS: डॉक्टर्स के लिए अब कोर्ट में पेश होने की जरूरत नहीं होगी। अब अदालतों में उनकी पेशी ऑनलाइन होगी। पेशी के लिए भोपाल के जेपी अस्पताल में कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किया जा रहा है। ये हॉल मध्य प्रदेश का पहला जिला अस्पताल बनने जा रहा है, जहां डॉक्टर वर्चुअल रूप से न्यायिक कार्यवाही में भाग ले सकेंगे। यह कदम मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है, जिसमें हर जिला अस्पताल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा से युक्त हॉल बनाने को कहा गया था। 

डॉक्टरों की पेशी अब होगी वर्चुअल

भोपाल के जेपी अस्पताल ने एक नई शुरुआत की जा रही है। इससे अब डॉक्टरों को अदालत में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। राज्य में यह पहला जिला अस्पताल होगा जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक मामलों में डॉक्टरों की पेशी होगी।

ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में 1 मई से होंगे ट्रांसफर, अगली कैबिनेट बैठक में होगा ट्रांसफर पॉलिसी पर विचार

ये खबर भी पढ़िए... MP IAS अफसरों को मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया गया

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हुई पहल

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि राज्य के हर जिला अस्पताल में एक कॉन्फ्रेंस हॉल होना चाहिए, जिसमें ऑनलाइन पेशी की सुविधा उपलब्ध हो। इसके बाद भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेपी में यह कार्य तेजी से शुरू किया गया। जेपी अस्पताल में अधीक्षक कक्ष के बगल में यह आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किया जा रहा है। इस हॉल में वीडियो कॉलिंग, स्क्रीनिंग और रिकॉर्डिंग की सुविधाएं होंगी, जिससे कोर्ट की सुनवाई सुचारु रूप से हो सके।

ये खबर भी पढ़िए... पहलगाम आतंकी हमला: देश शोक में डूबा, बीजेपी विधायक जश्न में डूबी, वीडियो वायरल

पूरे राज्य में शुरू हो सकता है मॉडल

सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग अब सभी जिलों से यह रिपोर्ट मांग रहा है कि कितने स्थानों पर यह काम पूरा हुआ और कहां बाकी है। यदि यह मॉडल सफल होता है तो इसे पूरे राज्य में लागू किया जा सकता है। वहीं जेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव के अनुसार, यह सुविधा डॉक्टरों के लिए समय बचाने वाली साबित होगी। हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए इस हॉल को एक सप्ताह में तैयार कर लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर के बेटे मिलिंद महाजन के नाम से बैंक में ठगी की कोशिश

 

 

MP News भोपाल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट डॉक्टर्स जेपी अस्पताल