सलकनपुर में हुए भीषण हादसे में सातवीं मौत, 6 महीने के बच्चे ने भी तोड़ा दम

बिजासन माता के दर्शन के बाद भोपाल लौटते वक्त शाम करीब 6 बजे भैरव घाटी पर कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा। 3 महीने के बच्चे का मुंडन कराने गए थे देवी धाम सलकनपुर ।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Pandey family Bhopal mp died road accident Devi Dham Salkanpur द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. सीहोर जिले के सलकनपुर में रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। 5 अन्य घायल हैं। सभी भोपाल के रहने वाले हैं। बच्चे का मुंडन कराने शुक्रवार सुबह कार से देवी धाम सलकनपुर गए थे। लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।

बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ( SDOP Shashank Gurjar ) का कहना है कि भोपाल के डीआईजी बंगला क्षेत्र में चौकसे नगर के रहने वाले मोहित पांडेय 3 महीने के बेटे का मुंडन कराने टवेरा से सलकनपुर आए थे। उनके पिता शारदा पांडेय और चाचा राजेंद्र पांडेय समेत परिवार के 12 लोग साथ थे। इनमें तीन बच्चे थे।

भैरव घाटी पर कार का संतुलन बिगड़ा

बिजासन माता के दर्शन के बाद भोपाल लौटते वक्त शाम करीब 6 बजे भैरव घाटी पर कार का संतुलन बिगड़ गया। वह घाट की बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलट गई। दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। तीन महिलाओं की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। रहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद घायलों को भोपाल रेफर किया गया था।

दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक की रास्ते में मौत

मोहित पांडेय के भाई भरत पांडेय के अनुसार हादसे में पिता शारदा पांडेय ( 72 ), चाचा राजेंद्र पांडेय ( 70 ) और भोपाल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रिश्तेदार लक्ष्मी नारायण की मौत हो गई। चाची उषा पांडेय, अपर्णा वाजपेयी पांडेय पति सुरेश पांडेय, पुष्पलता अवस्थी ( 90 ) पति स्व. सुशील अवस्थी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ये हुए हादसे में घायल

1. मोहित पांडेय (33) पिता राजेंद्र पांडेय 2. शिखा तिवारी पांडेय (29) पति मोहित पांडेय 3. ओम पांडेय (5 महीने) पिता मोहित पांडेय 4. मोनिका पांडेय पिता राजेंद्र पांडेय 5. ज्योति वाजपेयी पति भरत पांडेय 6. गायत्री पांडेय।

 

अब 6 माह के मासूम की मौत

मालूम हो कि भोपाल के चौकसे नगर निवासी 12 लोग टवेरा वाहन में सवार होकर मोहित पांडे के बेटे व्योम पांडे का मुंडन करने सलकनपुर आए थे। कार्यक्रम होने के बाद वापस लौटते समय शाम 6 बजे के करीब घाटी उतरते समय वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में वाहन में आगे बैठे राजेंद्र पांडे (70), शारदाप्रसाद पांडे (65) सहित चालक लक्ष्मीनारायण (45) की मौके पर मौत हो गई थी। ऊषा पांडे, पुष्पलता, अर्पणा पांडे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था, वही अब व्योम की भी मौत हो गई थी। 

 

भोपाल सीहोर जिले के सलकनपुर में रोड एक्सीडेंट SDOP Shashank Gurjar एसडीओपी शशांक गुर्जर