एमपी के इस जिले में नई तहसील के गठन को मिली सीएम मोहन यादव की मंजूरी

सीएम मोहन यादव ने पन्ना के धरमपुर को तहसील बनाए जाने की मांग को मंजूरी दी। वहीं बृजपुर में नया कॉलेज खोलने और छत्रसाल मैदान के उन्नयन की घोषणा की।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
panna-development-cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना में मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को महाराज छत्रसाल जयंती समारोह में पहुंचे। उन्होंने हितग्राही सम्मेलन को संबोधित किया। 90 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने धरमपुर को तहसील बनाने की मांग को मंजूरी दी। साथ ही जुगल किशोर लोक का बजट बढ़ाने की घोषणा की।

धरमपुर को तहसील बनाने की मंजूरी

पन्ना जिले के धरमपुर क्षेत्र को तहसील बनाने की वर्षों पुरानी मांग को सीएम मोहन यादव ने सहमति देकर पूरा कर दिया। मंच से ही उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि धरमपुर को नई तहसील का दर्जा मिलेगा, जिससे स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में जीतू पटवारी के भाईयों और जिलाध्यक्ष यादव पर FIR पर कांग्रेस गरम, फिर देंगे ज्ञापन

विकास योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे में 90 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसमें सड़कों, भवनों, पेयजल, सिंचाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं की परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विकास की राजनीति का प्रमाण है, न कि वादों का।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में जीतू पटवारी के भाईयों और जिलाध्यक्ष यादव पर FIR पर कांग्रेस गरम, फिर देंगे ज्ञापन

बृजपुर में नया कॉलेज

मुख्यमंत्री ने पन्ना जिले के बृजपुर क्षेत्र में एक नए कॉलेज की स्थापना की घोषणा की। साथ ही, छत्रसाल मैदान के उन्नयन के लिए भी बजट और योजना की बात कही। इससे शिक्षा और खेल के क्षेत्र में जिले को नई पहचान मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए... रीवा-जबलपुर-पुणे के बीच नई सीधी ट्रेन की सौगात

जुगल किशोर लोक का बजट बढ़ाने का ऐलान

पन्ना स्थित भगवान जुगल किशोर लोक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका बजट बढ़ाया जाएगा और इसे एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे न केवल स्थानीय आस्था को बल मिलेगा, बल्कि पर्यटन के माध्यम से आर्थिक विकास की गति भी तेज होगी।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में अधिकारी-कर्मचारी तबादलों के विरोध में जा सकते हैं हाईकोर्ट

मेडिकल कॉलेज उद्घाटन जल्द

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी विधानसभा चुनाव के दौरान की गई घोषणा को याद करते हुए कहा कि पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा उन्होंने निभाया है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी और वह स्वयं एक बार फिर पन्ना आकर इसका शुभारंभ करेंगे।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें 
📢🔄 🤝💬👫👨‍👩‍👧‍👦

 

एमपी हिंदी न्यूज

MP News सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश पन्ना कॉलेज एमपी हिंदी न्यूज