पटौदी परिवार की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर सरकार करेगी कब्जा

भोपाल में पटौदी परिवार की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर सरकार का कब्जा संभव। शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत स्टे हटने के बाद कार्रवाई शुरू। कोर्ट ने पटौदी परिवार को 30 दिन के भीतर अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष पक्ष रखने का आदेश दिया था।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
pautadi pariwaar

pautadi pariwaar\

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में नवाब मंसूर अली खां पटौदी और उनके परिवार की 15,000 करोड़ रुपए की संपत्ति पर सरकार का कब्जा होने की संभावना बढ़ गई है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (जबलपुर) ने शत्रु संपत्ति अधिनियम (Enemy Property Act) के तहत इस मामले में चल रहे स्टे को हटा दिया है। कोर्ट ने पटौदी परिवार को 30 दिन के भीतर अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष पक्ष रखने का आदेश दिया था।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी नागरिक

शत्रु संपत्ति अधिनियम क्या है?

1968 में बनाए गए शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत, विभाजन के बाद पाकिस्तान या चीन जाने वाले भारतीय नागरिकों की संपत्तियों को भारत सरकार अपने नियंत्रण में ले सकती है।

भोपाल रियासत की स्थिति:

भोपाल की ऐतिहासिक संपत्तियों को नवाब हमीदुल्लाह खान की बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान का वारिस माना गया। चूंकि वह पाकिस्तान चली गई थीं, इसलिए यह संपत्ति शत्रु संपत्ति अधिनियम के दायरे में आती है।

सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

नवाब परिवार की संपत्तियां कहां-कहां हैं?

पटौदी परिवार की संपत्तियों की सूची में शामिल प्रमुख स्थान:

  • पटौदी पैलेस (Pataudi Palace): हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित।
  • भोपाल में संपत्तियां:
  • नूर-उस-सबाह (Noor-us-Sabah)
  • फ्लैग स्टाफ हाउस (Flag Staff House)
  • अहमदाबाद पैलेस (Ahmedabad Palace)
  • कोहेफिजा प्रॉपर्टी (Kohefiza Property)
  • अन्य संपत्तियां: फारस खाना, डेयरी फर्म क्वार्टर्स, और पुलिस गार्ड रूम।

सरकारी कार्रवाई की तैयारी

भोपाल के कलेक्टर ने बताया कि इन संपत्तियों की सर्वे प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यदि सरकारी जमीन पाई जाती है, तो इसे शत्रु संपत्ति घोषित कर कब्जे में लिया जाएगा।

भोपाल की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं सैफ अली खान, कहलाते हैं नवाब

विवादित संपत्ति का क्या होगा?

बेची गई संपत्तियां: 80% संपत्तियां पहले ही बेची जा चुकी हैं, जिन पर मकान बने हैं।
अवैध निर्माण: करीब 100 एकड़ की जमीन पर 1.5 लाख लोग रह रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद ये सभी निर्माण अवैध हो चुके हैं।

आगे की कानूनी स्थिति

सुप्रीम कोर्ट के 2019 के आदेश के मुताबिक, शत्रु संपत्तियां उत्तराधिकारियों के बीच बांटी जाएंगी। आबिदा सुल्तान के हिस्से की संपत्ति शत्रु संपत्ति मानी जाएगी।

Pataudi परिवार के Saif Ali Khan के बारे में कितना जानते हैं आप?

FAQ

शत्रु संपत्ति अधिनियम क्या है?
यह 1968 का कानून है, जिसके तहत पाकिस्तान या चीन जाने वाले लोगों की भारत में छोड़ी गई संपत्ति पर सरकार का हक होता है।
पटौदी परिवार की संपत्तियां कितनी हैं?
भोपाल, गुरुग्राम और अन्य स्थानों पर उनकी 15,000 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
क्या सरकार इन संपत्तियों को कब्जे में ले सकती है?
हाई कोर्ट का स्टे हटने के बाद, सरकार कानूनी रूप से इन संपत्तियों को कब्जे में ले सकती है।
क्या इन संपत्तियों पर रह रहे लोग बेदखल होंगे?
सरकार का अगला कदम इन संपत्तियों का सर्वे और बेदखली की कार्रवाई हो सकती है।
नवाब परिवार ने अभी तक क्या किया है?
पटौदी परिवार ने अभी तक अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष कोई दावा नहीं किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश न्यूज Saif Ali Khan News सैफ अली खान न्यूज Pataudi Family भोपाल नवाब मनोरंजन न्यूज Mansoor Ali Khan Pataudi पटौदी पैलेस saif ali khan attack