मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत जारी है। चुनाव प्रचार के दौरान पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भरोसा अधिकारियों के ऊपर से उठ गया है। पीसीसी चीफ Jitu Patwari को श्योपुर कलेक्टर पर विश्वास नहीं है। उन्होंने कलेक्टर को हटाने के लिए नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त का दरवाजा खटखटाया है। जीतू पटवारी (Jitu Patwari ) ने निवार्चन आयोग से श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल को तत्काल ट्रांसफर करने की मांग की है।
सीएम मोहन यादव ने इंदौर एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं को पिलाई चाय
नरेंद्र सिंह तोमर के प्रचार से कांग्रेस को आपत्ति
इतना ही नहीं बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर लगातार प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इस पर कांग्रेस की तरफ से आपत्ति जताई गई है और विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक होने की बात कही है। कांग्रेस ने इस पर चुनाव आयोग से जवाब मांगना है।
पटवारी ने लगाए ये गंभीर आरोप
जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग में की गई शिकायत में लिखा है कि लोकतांत्रिक परम्पराओं को दरकिनार कर नियमों की धज्जिया उड़ाई गई हैं। उपचुनावों की घोषणा 15 अक्टूबर, 2024 को हुई थी और उसके चार दिन पहले 10 अक्टूबर, 2024 को वन मंत्री, बीजेपी प्रत्याशी के विभाग में उनके अधीनस्थ कार्यरत उप सचिव वन एवं पर्यावरण किशोर कन्याल को जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया जाता है। बीजेपी प्रत्याशी द्वारा कलेक्टर श्योपुर के पद पर अपने अधीनस्थ आईएएस अधिकारी को नियुक्त कराया गया है जिससे कि बीजेपी प्रत्याशी के अनुरूप चुनावी माहौल तैयार किया जा सके, जो किे सैद्धांतिक और व्यवहारिक रूप से नियमों के अनुरूप नहीं है।
बुदनी में गरजे सीएम मोहन यादव, कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं
कलेक्टर को हटाने की मांग
शिकायत पत्र में जीतू पटवारी ने आगे लिखा कि कलेक्टर के बीजेपी प्रत्याशी की मंशा अनुरूप बीएलओ और अन्य अधिकारी बीजेपी प्रत्याशी के स्वजातीय बंधु और भाई, भतीजों को तैनात कर चुनाव को प्रभावित कराया जा रहा है। कलेक्टर बीजेपी के पक्ष में खुलकर काम करते हुए प्रतीत हो रहे है। विजयपुर में विधानसभा का उप चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए यह आवश्यक है कि किशोर कन्याल को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक