/sootr/media/media_files/elyWXb5Oe9CKHCEhNDYK.jpg)
ITARSI. मध्य प्रदेश के इटारसी जंक्शन पर सफर कर रहे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पैसे बचाने के चक्कर में खाने के स्टाल चलाने वाले यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। जो डिस्पोजल उपयोग करने के बाद डस्टबिन में फेंकने चाहिये थे, उसे पानी से धोकर दोबारा उपयोग किया जा रहा है। इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 और 5 पर स्थित खानपान स्टॉल की ये तस्वीर है। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि वेंडर डिस्पोजल को पानी से धोकर दोबारा उपयोग में ले रहा था।
कौन है ये शख्स
तस्वीर इटारसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 4-5 नंबर पर स्थित पांडे खानपान स्टॉल के वेंडर समीर सिंह का बताया जा रहा है, जो कल रात में उपयोग हुए डिस्पोजल को पानी से धोकर उपयोग में ले रहा है। रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो अधिकारियों ने जांच करने की बात कहकर टाल दिया, जबकि रेलवे अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया तो पता चला कि तस्वीर में दिखाई देने वाला शख्स खानपान स्टॉल का वेंडर ही है।
ये खबर भी पढ़ें...
Lok Sabha Election : सीएम मोहन ने पूछा- राहुल गांधी कैसे खटाखट दूर कर देंगे गरीबी ?
स्टॅाल मैनेजर ने माना रीयूज्ड करते हैं
स्टॉल मैनेजर अशोक कुमार राजपूत से बात की गई तो उसने बताया, ‘अगर हमारा खाना खराब हो जाता है तो उसे हम डस्टबिन में फेंक देते हैं। दूसरे यात्रियों को खाना खराब न दिखे, इसलिए उन्हें फिर से धो लेते हैं। ताकि फिर से खाना उनमें रखा जा सके। रेलवे अधिकारियों के द्वारा फिलहाल कोई एक्शन नहीं लिया गया है।