पूर्व कांग्रेस महासचिव की घोषणा, पेट्रोल बम फेंकने वालों पर 21000 ईनाम

कांग्रेस के गांधी भवन दफ्तर पर पेट्रोल बम, ब्लैक ऑयल और पत्थर फैंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस इस मामले में आक्रामक हो रही है। अब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने इस हंगामे के आए वीडियो के आधार पर कुछ फोटो निकाल कर जारी किए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
congress reward
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस के गांधी भवन दफ्तर पर पेट्रोल बम, ब्लैक ऑयल और पत्थर फैंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस इस मामले में आक्रामक हो रही है। अब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने इस हंगामे के आए वीडियो के आधार पर कुछ फोटो निकाल कर जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घोषित किया है कि इन्हें ढूंढने वालों को वह 21 हजार का ईनाम देंगे।सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण महोत्सव शुरू होते ही अव्यवस्थाओं का दौर शुरू हो गया। रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से भोपाल-इंदौर हाईवे पर भीषण जाम लग गया हैं। चमत्कारी रुद्राक्ष पाने के लिए लोग लाइनों में कतार बनाकर खड़े हुए हैं। दोपहर में धक्का-मुक्की हो जाने के कारण महाराष्ट्र से आई 52 साल की एक महिला मंगलबाई की मौत हो गई हैं।

Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/bhopal/pandit-pradeep-mishra-coverage-to-get-miraculous-rudraksh-in-kubereshwar-dham-750526.html

congress 1

Indore में Congress दफ्तर के बाहर हंगामा, पुलिस और कार्यकर्ताओं की आनाकानी के बीच FIR

यह की घोषणा 

म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय पर पथराव और पेट्रोल बम फेंकने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के गुंडे हैं और इसने बीजेपी के संस्कार और संस्कृति का चाल चरित्र चेहरा उजागर कर दिया है। इन गुंडों को ढूंढकर पुलिस के सुपुर्द करने वाले को 21 हजार के ईनाम के साथ संविधान रक्षक की उपाधि दी जाएगी।

congress notice

इंदौर में CM डॉ. मोहन यादव 1249 करोड़ के विकास कामों की देंगे सौगात

डीजीपी को सबूतों के साथ करेंगे शिकायत

यादव ने कहा कि डीजीपी को सबूतों सहित वे शिकायत करेंगे। दोषियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए। घटनास्थल के फोटो और वीडियो ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम को भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था और इसमें एक वीडियो में कुछ लोग भवन पर कुछ चीज फेंकते दिख रहे हैं। कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा का आरोप है कि यह पेट्रोल बम है। वहीं पुलिस ने मना कि कुछ लोगों पर ब्लैक आयल के निशान थे। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के विरोध के बाद देर रात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन इंदौर न्यूज MP News मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश समाचार