MP में पेट्रोल-डीजल वाले इन वाहनों पर लगेगा बैन, इस दिन से नहीं मिलेगा फ्यूल

मध्य प्रदेश में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को रोकने के लिए सरकार ने 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर सख्ती की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब इन व्हीकल्स को Petrol-Diesel नहीं मिलेगा।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
petrol diesal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) तेजी से बढ़ रहा है। खासतौर पर ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और सिंगरौली में हालात खराब हो चुके हैं। यहां का एक्यूआई (Air Quality Index) 400 के पार चला जाता है, जो बेहद खतरनाक है। इसी वजह से राज्य सरकार ने 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर रोक लगाने का फैसला किया है। 

पुरानी गाड़ियां और खराब सड़कें

राज्य में महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पुरानी गाड़ियां लाकर बेची जा रही हैं। इनकी सही से जांच नहीं होती, जिससे ये वाहन धुआं छोड़ते हैं और प्रदूषण बढ़ाते हैं। खासकर ठंड के मौसम में जब हवा में नमी होती है, तो धुएं के कण नीचे रहकर सांस की बीमारियों (Respiratory Diseases) का कारण बनते हैं।

यह भी पढ़ें: एमपी में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स, VAT लगाने वाला पांचवां राज्य

कैसे लागू होगा नया नियम?

मुख्यमंत्री ने परिवहन और पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए हैं कि 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को डीजल देने पर रोक लगाई जाए। यह दिल्ली मॉडल (Delhi Model) की तर्ज पर लागू किया जाएगा, जहां यह नियम 1 अप्रैल से लागू हो रहा है।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव, ये है उनका पूरा कार्यक्रम

इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को AQI सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में यह भी शामिल है कि जो 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी हैं उन्हें पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि परिवहन और पर्यावरण विभाग इस नियम को सख्ती से लागू करे।

petrol price
इन शहरों के लिए लागू होगा नियम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल, ग्वालियर, सिंगरौली और जबलपुर समेत एयर पॉल्यूशन  से प्रभावित शहरों के लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिन शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, वहां सुधार के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु गुणवत्ता कार्यक्रम की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी राज्य स्तरीय योजना बनाई जाएगी। इस योजना में एक्यूआई 100 या उससे अधिक वाले शहरों को शामिल किया जाएगा और इन पर नए सिरे से काम किया जाएगा।

दिल्ली मॉडल क्यों 

दिल्ली में एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए यह मॉडल लागू किया गया है। इसके तहत 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल नहीं मिलेगा और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को डीजल नहीं मिलेगा। इस कदम का उद्देश्य पुराने वाहनों से निकलने वाले जहरीले धुएं को रोककर हवा की गुणवत्ता में सुधार करना है। अब मध्य प्रदेश भी इसी मॉडल को अपनाने की तैयारी कर रहा है ताकि बढ़ते एयर पॉल्यूशन पर नियंत्रण पाया जा सके।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News CM Mohan Yadav एमपी पेट्रोल डीजल रेट मध्य प्रदेश old vehicles scrapped diesel-petrol price 10 साल पुरानी बस petrol old vehicle Diesel Petrol tax MP Petrol-Diesel Price Today madhya pradesh samachar 15 साल पुराने वाहन