/sootr/media/media_files/2025/06/19/mp-news-fool-singh-bariaya-2025-06-19-10-12-29.jpg)
ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर दो दिवसीय बलिदान मेला हुआ। बुधवार को समापन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। रानी लक्ष्मीबाई की वीरता को लेकर हुए कार्यक्रम के बीच कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान वायरल हुआ। बयान में कांग्रेस विधायक रानी लक्ष्मीबाई की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं।
बरैया बोले- अंग्रेजों से पेंशन लेती थीं रानी लक्ष्मीबाई
बलिदान मेला के बीच कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का पुराना वीडियो फिर वायरल हुआ। इसमें वे कहते हैं कि रानी लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की थी, युद्ध नहीं लड़ा। आत्महत्या करने वालों को वीरांगना कहना सही नहीं।” उनका यह बयान बलिदान दिवस के ठीक पहले वायरल हो रहा है। बरैया का तर्क है कि यह बयान उन्होंने इतिहासकार काशीनाथ त्रिपाठी की किताब बुंदेलखंड का वृहद इतिहास में यह पढ़ा।
बरैया का पुराना विवादित बयान वायरल
रानी लक्ष्मीबाई को लेकर दिए बरैया के विवादित बयान का वीडियो को भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 18 जून को महारानी की पुण्यतिथि है और ऐसे नेता की 'काली ज़ुबान' बर्दाश्त नहीं की जा सकती। यह बयान निंदनीय है और माफी के योग्य नहीं।
महारानी लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की थी.....!
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) June 17, 2025
इस नेता का यह बयान माफ करने योग्य नहीं है ।
(कल 18 जून को महारानी की पुण्यतिथि है, इस अवसर पर मैं ऐसी काली जुबान की तीखे शब्दों में निंदा करता हूं) pic.twitter.com/YhV1xa4Nsz
सीएम बोले अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे
इधर रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर सीएम मोहन यादव ने ग्वालियर में वीरांगना को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। वह रणभूमि में वीरता से लड़ीं और देश के लिए प्राणों का बलिदान दिया।” सीएम ने मेले के 26वें आयोजन पर इसे गौरव का क्षण बताया।
यह भी पढ़ें...वीरता और संघर्ष से भरी थी रानी लक्ष्मीबाई की यात्रा, भारतीय इतिहास की एक महान वीरांगना
बलिदान मेले में हुआ महानाट्य और शस्त्र प्रदर्शनी
बयानकार्यक्रम में ‘खूब लड़ी मर्दानी’ पर आधारित महानाट्य का मंचन हुआ। 200 कलाकारों और सजीव घोड़ों के साथ युद्ध दृश्य को दिखाया गया। शस्त्र प्रदर्शनी भी लगी, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बलिदानी क्रांतिकारियों और शहीदों के परिजनों का भी सम्मान किया गया।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई | cm mohan yadav | MP News