आदेश के बाद भी 45 जिलों में शुरू नहीं हुआ वक्फ संपत्ति का भौतिक सत्यापन, देखें लिस्ट

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि बोर्ड के मुताबिक, 90 प्रतिशत जमीन पर अवैध कब्जा है, जिसकी जानकारी जेपीसी को दी जा चुकी है। बाकी तीन बिंदुओं पर जानकारी देने का जिम्मा राजस्व विभाग का है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
MP Waqf Board
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का भौतिक सत्यापन शुरू हो चुका है। जेपीसी ने 15 बिंदुओं पर सरकार से जानकारी मांगी थी, जिसमें से 12 बिंदुओं की जानकारी वक्फ बोर्ड ने सौंप दी है। राज्य में वक्फ की कुल 14 हजार 986 संपत्तियां हैं।

24 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार, 14 हजार 011 संपत्तियों का भौतिक सत्यापन पेंडिग है। यानी सिर्फ 86 संपत्तियों का ही सत्यापन हो पाया। बता दें कि राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को वक्फ संपत्तियों के भौतिक सत्यापन के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही 5 दिन के भीतर पूरी जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने को भी कहा गया है। यानी 31 जनवरी तक कलेक्टरों को वक्फ की संपत्तियों की डिटेल देनी होगी। दिल्ली में 26 दिसंबर को आयोजित संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के बाद यह निर्देश जारी किए गए थे।

'90 प्रतिशत जमीन पर अवैध कब्जा'

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि बोर्ड के मुताबिक, 90 प्रतिशत जमीन पर अवैध कब्जा है, जिसकी जानकारी जेपीसी को दी जा चुकी है। बाकी 3 बिंदुओं पर जानकारी देने का जिम्मा राजस्व विभाग का है। इन बिंदुओं के लिए सर्वे किया जा रहा है, क्योंकि वक्फ बोर्ड और राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में अंतर है। भौतिक सत्यापन पूरा होने के बाद अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर MP सरकार सख्त, जांच के आदेश जारी

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में वक्फ संपत्तियों का पूरा विवरण (24 जनवरी 2025 तक):

कुल वक्फ संपत्तियां: 14 हजार 958

तहसील स्तर पर लंबित: 14 हजार 011

प्रक्रिया में: 484

सत्यापित: 86

waqf board mp

सत्यापन शून्य वाले जिलों की सूची

1. अलीराजपुर

कुल वक्फ संपत्तियां: 53

तहसील स्तर पर लंबित: 53

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

2. अनूपपुर

कुल वक्फ संपत्तियां: 15

तहसील स्तर पर लंबित: 14

प्रक्रिया में: 3

सत्यापित: 0

3. अशोकनगर

कुल वक्फ संपत्तियां: 203

तहसील स्तर पर लंबित: 203

प्रक्रिया में: 1

सत्यापित: 0

4. भिंड

कुल वक्फ संपत्तियां: 210

तहसील स्तर पर लंबित: 210

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

5. भोपाल

कुल वक्फ संपत्तियां: 792

तहसील स्तर पर लंबित: 115

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

6. बुरहानपुर

कुल वक्फ संपत्तियां: 570

तहसील स्तर पर लंबित: 570

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

7. छिंदवाड़ा

कुल वक्फ संपत्तियां: 174

तहसील स्तर पर लंबित: 174

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

8. दमोह

कुल वक्फ संपत्तियां: 117

तहसील स्तर पर लंबित: 117

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

9. दतिया

कुल वक्फ संपत्तियां: 71

तहसील स्तर पर लंबित: 71

प्रक्रिया में: 1

सत्यापित: 0

10. देवास

कुल वक्फ संपत्तियां: 573

तहसील स्तर पर लंबित: 573

प्रक्रिया में: 1

सत्यापित: 0

11. धार

कुल वक्फ संपत्तियां: 639

तहसील स्तर पर लंबित: 638

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

12. डिंडोरी

कुल वक्फ संपत्तियां: 24

तहसील स्तर पर लंबित: 24

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

13. गुना

कुल वक्फ संपत्तियां: 163

तहसील स्तर पर लंबित: 163

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

14. ग्वालियर

कुल वक्फ संपत्तियां: 452

तहसील स्तर पर लंबित: 452

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

15. हरदा

कुल वक्फ संपत्तियां: 154

तहसील स्तर पर लंबित: 154

प्रक्रिया में: 2

सत्यापित: 0

16. इंदौर

कुल वक्फ संपत्तियां: 647

तहसील स्तर पर लंबित: 646

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

17. जबलपुर

कुल वक्फ संपत्तियां: 233

तहसील स्तर पर लंबित: 233

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

18. झाबुआ

कुल वक्फ संपत्तियां: 74

तहसील स्तर पर लंबित: 74

प्रक्रिया में: 3

सत्यापित: 0

19. कटनी

कुल वक्फ संपत्तियां: 84

तहसील स्तर पर लंबित: 84

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

20. खरगोन

कुल वक्फ संपत्तियां: 300

तहसील स्तर पर लंबित: 299

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

21. मैहर

कुल वक्फ संपत्तियां: 19

तहसील स्तर पर लंबित: 18

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

22. मऊगंज

कुल वक्फ संपत्तियां: 9

तहसील स्तर पर लंबित: 9

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

23. मुरैना

कुल वक्फ संपत्तियां: 192

तहसील स्तर पर लंबित: 192

प्रक्रिया में: 1

सत्यापित: 0

24. नरसिंहपुर

कुल वक्फ संपत्तियां: 133

तहसील स्तर पर लंबित: 133

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

25. नीमच

कुल वक्फ संपत्तियां: 249

तहसील स्तर पर लंबित: 245

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

26. पन्ना

कुल वक्फ संपत्तियां: 145

तहसील स्तर पर लंबित: 145

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

27. रायसेन

कुल वक्फ संपत्तियां: 668

तहसील स्तर पर लंबित: 666

प्रक्रिया में: 3

सत्यापित: 0

28. राजगढ़

कुल वक्फ संपत्तियां: 415

तहसील स्तर पर लंबित: 327

प्रक्रिया में: 6

सत्यापित: 0

29. रीवा

कुल वक्फ संपत्तियां: 170

तहसील स्तर पर लंबित: 170

प्रक्रिया में: 3

सत्यापित: 0

30. सागर

कुल वक्फ संपत्तियां: 261

तहसील स्तर पर लंबित: 261

प्रक्रिया में: 20

सत्यापित: 0

31. सतना

कुल वक्फ संपत्तियां: 213

तहसील स्तर पर लंबित: 213

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

32. शहडोल

कुल वक्फ संपत्तियां: 77

तहसील स्तर पर लंबित: 77

प्रक्रिया में: 12

सत्यापित: 0

33. शाजापुर

कुल वक्फ संपत्तियां: 985

तहसील स्तर पर लंबित: 983

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

34. शिवपुरी

कुल वक्फ संपत्तियां: 267

तहसील स्तर पर लंबित: 267

प्रक्रिया में: 17

सत्यापित: 0

35. सीधी

कुल वक्फ संपत्तियां: 55

तहसील स्तर पर लंबित: 55

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

36. सिंगरौली

कुल वक्फ संपत्तियां: 45

तहसील स्तर पर लंबित: 45

प्रक्रिया में: 2

सत्यापित: 0

37. टीकमगढ़

कुल वक्फ संपत्तियां: 200

तहसील स्तर पर लंबित: 200

प्रक्रिया में: 57

सत्यापित: 0

38. उमरिया

कुल वक्फ संपत्तियां: 38

तहसील स्तर पर लंबित: 38

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

39. उज्जैन

कुल वक्फ संपत्तियां: 1,053

तहसील स्तर पर लंबित: 1,050

प्रक्रिया में: 6

सत्यापित: 0

40. विदिशा

कुल वक्फ संपत्तियां: 927

तहसील स्तर पर लंबित: 927

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

41. बालाघाट

कुल वक्फ संपत्तियां: 166

तहसील स्तर पर लंबित: 166

प्रक्रिया में: 13

सत्यापित: 0

42. डिंडोरी

कुल वक्फ संपत्तियां: 24

तहसील स्तर पर लंबित: 24

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

43. खरगोन

कुल वक्फ संपत्तियां: 300

तहसील स्तर पर लंबित: 299

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

44. पन्ना

कुल वक्फ संपत्तियां: 145

तहसील स्तर पर लंबित: 145

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

45. डिंडोरी

कुल वक्फ संपत्तियां: 24

तहसील स्तर पर लंबित: 24

प्रक्रिया में: 0

सत्यापित: 0

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश एमपी वक्फ बोर्ड MP वक्फ बोर्ड JPC मध्य प्रदेश समाचार