/sootr/media/media_files/2026/01/31/ajit-pawar-plane-accident-mohan-yadav-connection-2026-01-31-10-02-36.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के ट्रेवल लॉग से पता चला है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ महीने पहले इसी विमान से यात्रा की थी। यह विमान लियरजेट-45 (VT-SSK) था, जो करीब 16 साल पुराना था। इसे वीएसआर वेंचर्स ऑपरेट कर रही थी।
/sootr/media/post_attachments/b43534a3-11e.png)
अगस्त 2025 में इसी विमान से सीएम ने की थी यात्रा
अगस्त 2025 में मुख्यमंत्री यादव ने इसी विमान से भोपाल, ग्वालियर और खजुराहो के बीच उड़ान भरी थी। इन यात्राओं की पुष्टि एयरपोर्ट पर जमा पैसेंजर रिकॉर्ड से हुई है।
/sootr/media/post_attachments/58276798-ef5.png)
ट्रेवल रिकॉर्ड से यह भी पुष्टि हुई है कि इस यात्रा में उनके साथ कुछ कैबिनेट मंत्री भी थे। एक अन्य में आईएएस अधिकारी भी थे। इन उड़ानों के पैसेंजर रिकॉर्ड एयरपोर्ट पर जमा किए गए थे।
अब इस दुर्घटना के बाद, विमान की सुरक्षा और ऑपरेशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह विमान पुराना था और इसके ऑपरेटर का पिछला रिकॉर्ड भी ठीक नहीं था।
हादसे का कारण
लियरजेट-45 (VT-SSK) विमान 2010 में बना था और भारत में इसका रजिस्ट्रेशन 2021 में वीएसआर वेंचर प्राइवेट लिमिटेड ने कराया था। इससे पहले, यह विमान अमेरिका की विमान ऑपरेटर कंपनियों द्वारा चलाया जाता था।
ट्रेवल लॉग में यह भी सामने आया कि विमान में बार-बार उड़ान और प्रेशर बदलने से उसके स्ट्रक्चर और इंजन में दरारें पड़ सकती थीं। अगर इन दरारों को सही समय पर ठीक नहीं किया गया, तो उड़ान के दौरान विमान के किसी हिस्से में अचानक खराबी आ सकती थी।
यह विमान इस श्रेणी का 50वां विमान हादसा था। इससे पहले, लियरजेट-45 विमानों का पहला हादसा आइसलैंड में हुआ था। ऑपरेटर द्वारा कमजोर मेंटेनेंस और पुराने विमान के इस्तेमाल ने इस हादसे का कारण बना।
वीएसआर वेंचर्स के पिछली दुर्घटनाएं
वीएसआर वेंचर्स का लियरजेट 45XR विमान पहले भी 2023 में मुंबई में क्रैश-लैंडिंग कर चुका था। हालांकि उस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।
खराब मौसम और कम दृश्यता ने स्थिति को और भी मुश्किल बना दिया था। इन हादसों से यह साफ है कि विमान की मरम्मत और सुरक्षा में गंभीर खामियां रही हैं।
पंच तत्व में विलीन हुए अजित पवार
बारामती के काटेवाड़ी स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार हुआ। उनके दोनों बेटों, पार्थ और जय पवार ने मुखाग्नि दी।
पत्नी सुनेत्रा पवार ने पति के पार्थिव शरीर पर गंगाजल चढ़ाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस मौके पर चाचा शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
कैसे हुआ था हादसा
पवार (Deputy CM Ajit Pawar) का चार्टर्ड प्लेन बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट के पास 8:45 बजे क्रैश हो गया था। वे 66 साल के थे और प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ।
हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू समेत 5 लोगों की मौत हो गई। पवार के निधन पर महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था।
प्लेन को उड़ा रही थी एमपी की बेटी
/sootr/media/post_attachments/bf293b4e-429.png)
शांभवी पाठक उसी वीआईपी चार्टर प्लेन की पायलट थीं, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी सवार थे। हादसे में शांभवी की भी मौत हो गई है।
शांभवी के माता-पिता इस वक्त दिल्ली में रहते हैं। उनके पिता विक्रम पाठक इंडियन एयर फोर्स में रह चुके हैं, और उनकी मां का नाम रौली पाठक है।
/sootr/media/post_attachments/4e96946b-311.png)
शांभवी का एक छोटा भाई भी है। उनका परिवार ग्वालियर से जुड़ा हुआ है। शांभवी की शुरुआती पढ़ाई भी ग्वालियर में ही हुई थी। फिलहाल ग्वालियर के वसंत विहार में उनकी दादी मीरा पाठक रहती हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
शांभवी पाठक: बारामती क्रैश की जांबाज पायलट का MP से है खास नाता
अजित पवार प्लेन क्रैश मामले में मिले विमान के ब्लैक बॉक्स, सुलझेगा रहस्य
कौन लेगा अजित पवार की जगह, क्या महाराष्ट्र की राजनीति का 'पावर' हाउस हो जाएगा खत्म?
महाराष्ट्र में बड़ा विमान हादसा: अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत, देखें तस्वीरें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us