पीएम एफएमई : सरकार बिजनेस बढ़ाने दे रही 35 फीसद सब्सिडी पर लोन, देखें मददगारों की सूची

फूड सेक्टर को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र की कंपनियों को बिजनेस बढ़ाने केंद्र सरकार वित्तीय मदद करती है। इसके लिए पीएमएफएमई योजना चलाई जा रही है। मध्य प्रदेश में भी यह योजना लागू है।

author-image
Ravi Awasthi
एडिट
New Update
food processing unit mp

केंद्र सरकार दे रही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल. स्वरोजगार से स्वावलंबी बनने के इच्छुक लोगों के लिए यह खबर काम की हो सकती है। खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े कामकाज के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम योजना पीएम एफएमई शुरू की है।

इसमें जिलास्तर पर 30 लाख व ब्लॉक स्तर पर दस लाख तक का लोन 35 प्रतिशत की सब्सिडी पर मिलेगा। 

केंद्र की इस महती योजना का ले सकते हैं लाभ

मप्र सरकार के उद्यानिकी विभाग ने योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोगों के लिए जिलास्तर पर रिसोर्स पर्सन तैनात किए हैं। जो उद्योग लगाने वाले हितग्राहियों की प्रोजेक्टर रिपोर्ट यानी डीपीआर बनाने से लेकर अन्य संबंधित मामलों में भी सहयोग प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें.. पीएम किसान सम्मान योजना की किस्त नहीं आई तो स्टेप बाय स्टेप ऐसे करें शिकायत

इन उद्योगों पर आजमा सकते हैं हाथ

योजना में ब्रेड,जैम,जैली,नमकीन, टोस्ट, पनीर, घी, मावा, आटा, मिल्क प्रोडक्ट, खाद्य तेल,  जेली, अचार, मुरब्बा, मसाले जैसी चीजें बनाने के लिए भी लोन मिलेगा।

यह भी पढ़ें.. मिनटों में ऐसे चेक करें PM आवास योजना का स्टेटस, जानें आसान तरीका

पिछले ​वित्तीय वर्ष में भोपाल जिले में 70 लोगों ने लोन लेकर अपने प्रोजेक्ट शुरू किए। इस साल भी करीब सौ लोगों ने योजना का लाभ उठाया। प्रदेश में इनकी संख्या और ज्यादा बताई जाती है। 

रिसोर्स पर्सन यानी मददगारों की सूची 

योजना को लेकर मार्गदर्शन देने वाले ​रिसोर्स पर्सन की जिलाबार सूची इस प्रकार है..

जिलाडीआरपी का नाममोबाइल नंबर
आगर मालवाअर्श अहमद कुरेशी8602251422
आगर मालवाबजरंग नगर9098089555
अलीराजपुरपंकज भड़िया9009959868
अलीराजपुरशेरसिंह तोमर9630489917
बालाघाटपवन मेश्राम7225905798
बालाघाटमनोज ठाकुर9993033749
बालाघाटअनूप टेम्भारे7909417445
बालाघाटराजेश कुमार7354556233
बड़वानीअजीत भंडारी8871265352
बड़वानीनिखिल गेहलोत9630111197
बड़वानीराजेंद्र सिंह तोमर8959289218
बड़वानीमोहित पाटीदार7225952256
बड़वानीरेलसिंह डावर7566814744
बड़वानीरवीन्द्र खेड़कर7771900952
बुरहानपुरमोहन पवार9575315038
बुरहानपुरराजेश बर्डे7440604286
बुरहानपुरमनोज चाहल8085348411
छतरपुरवरुण रजक9685891110
छतरपुरविनय खरे9425631609
छतरपुरदीपक माथुर7770986371
छिंदवाड़ाविवेक पाल7869163254
दमोहनरेश पटेल8827676973
दमोहसचिन्द्र जैन9644402622
दमोहअनुज पटेल9131416583
दमोहअंकित वर्मा7000895228
दमोहराजेश कुशवाह9425652624
दमोहसुरेंद्र अहिरवार9993401810
दमोहकमलेश अहिरवार7000616295
दमोहडोमन पटेल9981436036
दमोहमोहित चौरसिया7987358964
दमोहजितेन्द्र प्रजापति9691180626
दमोहपूरन अहिरवार9174303542
दतियारामप्रकाश शर्मा9993612379
दतियाबब्लू यादव7477215202
देवासरितेश शर्मा9977590808
देवासकरीना बघेल8305664510
देवासकविता कुशवाह6263107114
देवाससतीश मालवीय8120557678
धारतरूण पाटीदार7089586131
धारविजय पाटीदार9713329367
डिंडोरीनरेंद्र उइके9713288121
गुनाहेमन्त लोढ़ा9340283491
गुनारामनिवास जाटव9753766454
ग्वालियररितेश मंगल9179322723
ग्वालियरअक्षत अग्रवाल8871605088
ग्वालियरयोगेश मित्तल9993555888
शिवपुरीगिर्राज ओझा8839875788
शिवपुरीसुनील सेन8435648135
शिवपुरीनरेश कुशवाह9752067574
सीधीशिवेंद्र पटेल7470386617
सिंगरौलीअंजनी वर्मा8423257312
सिंगरौलीप्रशानशिव दुबे8839783098
सिंगरौलीआलोक सिंह9424382608
सिंगरौलीपुष्पेंद्र पाठक9993828749
टीकमगढ़मनीष श्रीवास्तव7024649111
टीकमगढ़अनुराग सिरवैया9981000188
टीकमगढ़अब्दुल अंसारी9770466753
टीकमगढ़आस्था जोशी8103442320
उज्जैनभेरूदास बैरागी9993873194
उज्जैनअमन पंवार8871696378
उज्जैनअंकुश जैन9827500631
उज्जैनएन.एस.देवड़ा9826399004
उज्जैनबजरंग नागर9098089555
विदिशासुनील जैन7974057806
विदिशामहाराज सिंह रघुवंशी9752833462

यह भी पढ़ें.. आवास सहायता योजना : नहीं लगेगा हॉस्टल का किराया, सरकार उठाएगी पूरा खर्च 

PM MP Madhya Pradesh scheme
Advertisment