भोपाल के जेपी अस्पताल (JP Hospital) समेत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी जिला अस्पतालों (district hospitals) में मंगलवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों (Prime Minister Jan Aushadhi Centers) की शुरुआत की जाएगी। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कर्मचारियों के वेतन रिकवरी नोटिस रद्द
प्रदेश के राज्यपाल और सीएम करेंगे शुभारंभ
राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) सुबह 10 बजे राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thakre International Convention Center) से इस पहल ( प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों ) का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 (Cleanliness is Service Fortnight 2024) का भी आगाज किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर से लापता डॉक्टर हेमंत गिरवाल उज्जैन में मिले, लगा था छेड़छाड़ का आरोप
50 से 90% तक कम कीमत पर दवाइयां
प्रदेश में पहले से ही 500 से अधिक जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Centers) संचालित हो रहे हैं, जो ग्रामीण (rural) और शहरी क्षेत्रों (urban areas) में स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों का उद्देश्य सस्ती (affordable) और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां (quality medicines) उपलब्ध कराना है। नए केंद्रों के शुरू होने के बाद मरीजों को 50% से 90% तक कम कीमत पर लगभग दो हजार प्रकार की दवाइयां और 300 प्रकार के सर्जिकल उपकरण (surgical instruments) मिलेंगे। इन केंद्रों का संचालन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society) की मध्य प्रदेश शाखा करेगी।
मध्य प्रदेश में 51 हजार नए घरों का गृह प्रवेश
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (PM Awas Yojana - Urban) के तहत देशभर में 4 लाख नए घरों का गृह प्रवेश (home entry) समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश के 51 हजार घर शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 (PM Awas Yojana Urban 2.0) का शुभारंभ भी होगा, और पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के तहत पीआरएआईएसई अवार्ड (PRAISE Awards) वितरित किए जाएंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक