PM मित्रा पार्क के उद्घाटन के लिए धार आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, 2 लाख लोगों के रोजगार की रखेंगे नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को धार जिले के भैंसोला में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे, लेकिन कार्यक्रम का अधिकृत विस्तृत शेड्यूल अभी आना बाकी है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh194
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को धार जिले के बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में बनने जा रहे पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर वे प्रमुख उद्यमियों को जमीन आवंटन के लेटर भी सौंपेंगे। उद्योग विभाग के अनुसार यह पहली बार होगा जब किसी मेगा प्रोजेक्ट के भूमिपूजन के साथ ही निवेशकों को जमीन आवंटित कर दी जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव मप्र में निवेश लाने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने साल 2025 को उद्योग वर्ष भी घोषित किया है। इसी के चलते पीएम मित्रा पार्क में कई कंपनियां आने के लिए हामी भर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, पीएमओ से तारीख की सहमति मिल गई है और कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बुधवार को धार कलेक्टर और एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम) के अधिकारी हेलीपेड और आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।

विस्तृत कार्यक्रम आना बाकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को इंदौर के पास धार जिले के भैंसोला में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे, लेकिन कार्यक्रम का अधिकृत विस्तृत शेड्यूल अभी आना बाकी है। इस महत्वाकांक्षी टेक्सटाइल पार्क का लेआउट बांग्लादेश और इथियोपिया जैसे देशों के कपड़ा उद्योगों से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया जा रहा है, जो इसे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रखने की रणनीति का हिस्सा है।

खबर यह भी...सिंदूर के बदले का वचन पूरा: पीएम मोदी, काशी में फिर दिया वोकल फॉर लोकल पर जोर

पार्क में दिखेगा '5F विजन' का प्रभाव

पीएम मित्रा पार्क को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '5F विजन' (Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign) के तहत विकसित किया जा रहा है। इसका मतलब है कि कपास से लेकर तैयार वस्त्र और उसका निर्यात, यह संपूर्ण प्रक्रिया एक ही स्थान पर होगी। इससे न केवल उत्पादन प्रक्रिया सशक्त होगी बल्कि निर्यात को भी नया आयाम मिलेगा।

यह कह चुके हैं सीएम डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मित्रा पार्क को लेकर हालही में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि यह 2100 एकड़ में फैला अत्याधुनिक पीएम मित्रा पार्क राज्य में रोजगार और निवेश के लिए एक नया क्षितिज खोलेगा। यहां 20 एमएलडी शून्य अपशिष्ट जल निकासी (ZLD) संयंत्र, सौर ऊर्जा आधारित पॉवर प्लांट, “प्लग एंड प्ले” इकाइयां (बिल्ट टू सूट – BTS) और श्रमिकों के लिए आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सभी निर्माण कार्य 14 माह के भीतर पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा था कि पीएम मित्रा पार्क के लिए शीघ्र ही भूमि आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। अब तक 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जो उद्योग जगत के उत्साह को दर्शाता है।

पूरे परियोजना पर एक नजर

  • स्थान: भैंसोला, बदनावर, जिला धार

  • कुल क्षेत्रफल: 2177 एकड़

  • कुल प्रस्तावित निवेश: 6000 करोड़ रुपये

  • नौकरी के अवसर: अनुमानित 2 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

  • निवेश में रुचि: अब तक 19 बड़े औद्योगिक समूहों ने निवेश में रुचि जताई है

  • एसपीवी संरचना: केंद्र सरकार की 49% और राज्य सरकार की 51% भागीदारी

खबर यह भी...NEWS STRIKE : उमा भारती के निशाने पर पीएम मोदी और सीएम यादव, अब कहां होगी साध्वी की सुनवाई ?

भूमि आवंटन के साथ ही उद्योगों की नींव

एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति ने पीएम दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब भूमिपूजन के साथ ही उद्योगों को जमीन आवंटित कर दी जाएगी। इससे कार्य शीघ्र गति से शुरू हो सकेगा। भैंसोला क्षेत्र में भूमि की उपलब्धता को देखते हुए पार्क के विस्तार की योजना भी बनाई जा रही है। उद्योग विभाग इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

बाहरी इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य शुरू

पार्क के बाहरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर पहले ही काम शुरू हो चुका है। वहीं, आंतरिक विकास कार्यों के लिए 773 करोड़ रुपये के टेंडर हो चुके हैं। इससे पार्क के भीतर जरूरी सुविधाएं जैसे सड़कों, बिजली, पानी और अन्य उद्योग-संबंधी व्यवस्थाएं विकसित की जा सकेंगी।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

नरेंद्र मोदी इंदौर निवेश मुख्यमंत्री पीएम