बिहार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। भारतीय जनता पार्टी इस पर कड़ी आलोचना कर रही है, जबकि विपक्षी दल इसे राजनीतिक विरोध का हिस्सा मानते हैं। इस विवाद के बीच, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस टिप्पणी को भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति का अपमान बताया है।
भारतीय संस्कृति का अपमान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आरजेडी और कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की पूजनीय माताजी के लिए अभद्र और अनैतिक भाषा का उपयोग भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति का अपमान है।"
डॉ. मोहन यादव ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी का अपमान किया। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी से पूरे देशवासियों और बिहार की मातृशक्ति का अपमान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा, "बिहार की जनता इस अमर्यादित आचरण को लोकतांत्रिक शक्ति से जवाब देगी।
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बिक रही है शराब, बीजेपी सरकार जिम्मेदार: जीतू पटवारी
/sootr/media/post_attachments/084f5fd9-2e9.webp)
क्या है पूरा मामला ?
यह विवाद उस समय गहरा हुआ जब राहुल गांधी बिहार में अपनी 'वोट अधिकार यात्रा' पर थे। दरभंगा के सिमरी विठौली से यात्रा के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बिहार कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद, बिहार बीजेपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें...आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और कुमार विश्वास की पत्नी भी भर्ती परीक्षाओं की गड़बड़ी में शामिल : हाई कोर्ट
राजनीतिक बयानबाजी
इस बयान और विवाद के बाद राजनीतिक माहौल में तनाव और बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बयान को भारतीय संस्कृति का अपमान और राजनीति से परे जाने वाली टिप्पणियां बताया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस तरह के शब्दों का उपयोग प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें...एमपी में स्मार्ट मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा 20% छूट का फायदा
बिहार में राजनीतिक प्रतिक्रिया
बिहार में इस मुद्दे को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां इस टिप्पणी के विरोध में राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किए हैं, वहीं विपक्षी दल इसे लोकतांत्रिक अधिकार मानते हैं।
thesootr links
दसूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
पीएम मोदी के मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी का अपमान किया। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी से पूरे देशवासियों और बिहार की मातृशक्ति का अपमान हुआ है।
बिहार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। भारतीय जनता पार्टी इस पर कड़ी आलोचना कर रही है, जबकि विपक्षी दल इसे राजनीतिक विरोध का हिस्सा मानते हैं। इस विवाद के बीच, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस टिप्पणी को भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति का अपमान बताया है।
भारतीय संस्कृति का अपमान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आरजेडी और कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की पूजनीय माताजी के लिए अभद्र और अनैतिक भाषा का उपयोग भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति का अपमान है।"
डॉ. मोहन यादव ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी का अपमान किया। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी से पूरे देशवासियों और बिहार की मातृशक्ति का अपमान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा, "बिहार की जनता इस अमर्यादित आचरण को लोकतांत्रिक शक्ति से जवाब देगी।
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बिक रही है शराब, बीजेपी सरकार जिम्मेदार: जीतू पटवारी
क्या है पूरा मामला ?
यह विवाद उस समय गहरा हुआ जब राहुल गांधी बिहार में अपनी 'वोट अधिकार यात्रा' पर थे। दरभंगा के सिमरी विठौली से यात्रा के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बिहार कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद, बिहार बीजेपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें...आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और कुमार विश्वास की पत्नी भी भर्ती परीक्षाओं की गड़बड़ी में शामिल : हाई कोर्ट
राजनीतिक बयानबाजी
इस बयान और विवाद के बाद राजनीतिक माहौल में तनाव और बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बयान को भारतीय संस्कृति का अपमान और राजनीति से परे जाने वाली टिप्पणियां बताया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस तरह के शब्दों का उपयोग प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें...एमपी में स्मार्ट मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा 20% छूट का फायदा
बिहार में राजनीतिक प्रतिक्रिया
बिहार में इस मुद्दे को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां इस टिप्पणी के विरोध में राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किए हैं, वहीं विपक्षी दल इसे लोकतांत्रिक अधिकार मानते हैं।
thesootr links
दसूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩