16वें रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को नौकरी का तोहफा, MP में शिवराज ने बांटे जॉब लेटर

16वें रोजगार मेले में पीएम मोदी ने देशभर के 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। भोपाल में 261 युवाओं को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जॉब लेटर बांटे।

author-image
Rohit Sahu
New Update
PM rojgar mela
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में देश के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटें। शनिवार 12 जुलाई को देशभर में 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। एक साथ 51 हजार युवाओं को केंद्रीय विभागों में नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े और नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं।देशभर में 47 जगहों पर यह मेला आयोजित किया गया। 

PM मोदी के संबोधन की 5 प्रमुख बातें

GvpxH1jaQAATq61

  • भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में PLI स्कीम से 11 लाख नौकरियां बनी हैं।
  • भारत में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की संख्या 300 पहुंची।
  • डिफेंस प्रोडक्शन ₹1.25 लाख करोड़ पार, भारत बना लोकोमोटिव एक्सपोर्ट हब।
  • वेलफेयर योजनाओं से 90 करोड़ लोगों को जोड़ा गया, जिससे रोजगार बढ़ा।

भोपाल में 261 को शिवराज सिंह चौहान ने बांटे

भोपाल रेल मंडल के नर्मदा क्लब में आयोजित रोजगार मेले में 261 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर मिले। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के 261 लोगों को जॉब लेटर बांटे। इनमें 201 रेलवे विभाग के और 60 अन्य केंद्रीय विभागों से जुड़े थे। जैसे कि बैंकिंग, डाक विभाग, CISF, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आदि।

शिवराज बोले- नौकरी केवस समय काटना नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  इस दौरान कहा कि यह मेला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है। आज आपको नियुक्ति पत्र मिल गए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब सब कुछ स्थायी और चिंता-मुक्त हो गया। कई बार लोगों के मन में यह आता है कि सरकारी नौकरी मिल गई है, अब तो जीवन भर की गारंटी हो गई। लेकिन यह सोच गलत है।

यह भी पढ़ें...RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान से सियासी माहौल गर्म, पीएम मोदी भी आ गए चर्चा में

अब तक 9.73 लाख लोगों मिला रोजगार

रोजगार मेला अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था। अब तक 15 बार मेला हो चुका है और 9.73 लाख युवाओं को नौकरी मिल चुकी है।

क्र.रोजगार मेलाआयोजन तिथि जॉइनिंग लेटर संख्या
1पहला22 अक्टूबर 202275 हजार से ज्यादा
2दूसरा22 नवंबर 202271 हजार से ज्यादा
3तीसरा20 जनवरी 202371 हजार से ज्यादा
4चौथा13 अप्रैल 202371 हजार से ज्यादा
5पांचवां16 मई 202370 हजार से ज्यादा
6छठा13 जून 202370 हजार से ज्यादा
7सातवां22 जुलाई 202370 हजार से ज्यादा
8आठवां28 अगस्त 202351 हजार से ज्यादा
9नौवां26 सितंबर 202351 हजार से ज्यादा
10दसवां28 अक्टूबर 202351 हजार से ज्यादा
11ग्यारहवां30 नवंबर 202351 हजार से ज्यादा
12बारहवां12 फरवरी 20241 लाख से ज्यादा
13तेरहवां29 अक्टूबर 202451 हजार से ज्यादा
14चौदहवां23 दिसंबर 202471 हजार से ज्यादा
15पंद्रहवां26 अप्रैल 202551 हजार से ज्यादा

कब से हुई थी रोजगार मेले की शुरूआत?

रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को पहले चरण की शुरुआत की थी। उस समय उन्होंने कहा था कि सरकार का लक्ष्य 2023 के अंत तक देश के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना है। नवंबर 2023 तक आयोजित 11 रोजगार मेलों के माध्यम से 7 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को 12वां रोजगार मेला हुआ, जिसमें 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को जॉब लेटर दिए गए।

यह भी पढ़ें...RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान से सियासी माहौल गर्म, पीएम मोदी भी आ गए चर्चा में

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 MP News | PM Modi | PM Narendra Modi | rojgar mela | मध्य प्रदेश रोजगार मेला

शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश रोजगार मेला रोजगार मेला rojgar mela PM Narendra Modi PM Modi MP News