एमपी में है मिनी ब्राजील, पीएम मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर से कहा यहां हर घर में फुटबॉल प्लेयर

एमपी के शहडोल जिले के विचारपुर गांव को 'मिनी ब्राजील' कहा जाता है। पीएम मोदी ने इसके बारे में अमेरिकन पॉडकास्टर को इस गांव के बारे में बताया।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mini brazil
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थित एक छोटा सा गांव, विचारपुर,की इंटरनेशनल मंच पर चर्चा हो रही है। खुद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव का जिक्र अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत के दौरान किया। इस गांव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहडोल जिले के विचारपुर गांव को 'मिनी ब्राजील' कहा जाता है, जहां चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेला जा रहा है। यह गांव 80 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को पैदा कर चुका है।

कैसे मिला विचारपुर को 'मिनी ब्राजील' का नाम?

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि वे जब शहडोल के दौरे पर गए, तो उन्होंने वहां 80-100 युवाओं को स्पोर्ट्स कपड़ों में देखा। जब उन्होंने इन बच्चों से पूछा की वे कहां से आए हैं, तो उन्होंने कहा कि वे 'मिनी ब्राजील' से हैं। आगे बातचीत में पता चला कि इस गांव के हर घर में फुटबॉल खेला जाता है और यहां से अब तक 80 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं।

अवैध शराब से फुटबॉल क्रांति तक का सफर

आज फुटबॉल के लिए प्रसिद्ध यह गांव कभी अवैध शराब और नशे के लिए बदनाम था। युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच रईस अहमद ने इन्हें फुटबॉल की तरफ मोड़ा। संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने पूरी लगन से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया। रईस अहमद की मेहनत रंग लाई और कुछ ही सालों में गांव में फुटबॉल क्रांति (Football Revolution) शुरू हो गई। अब यहां 'फुटबॉल क्रांति' नामक कार्यक्रम भी चल रहा है।

shahdol pm modi

मन की बात में भी पीएम ने किया जिक्र 

30 जुलाई 2023 को 'मन की बात' के 103वें एपिसोड में पीएम मोदी ने विचारपुर गांव की चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह गांव फुटबॉल के लिए अपनी अनोखी पहचान रखता है और इसे 'मिनी ब्राजील' के नाम से जाना जाता है। हर साल विचारपुर में वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होता है, जिसमें 20,000 से 25,000 दर्शक भाग लेते हैं। इस आयोजन ने गांव को खेल पर्यटन के नए केंद्र के रूप में भी उभारा है।

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल फुटबॉल कप में हुनर दिखाएगी छत्तीसगढ़ की बेटी किरण

एक ही गांव से 40 से अधिक खिलाड़ी निकले

पीएम ने कहा कि अब यहां 'फुटबॉल क्रांति' नामक एक कार्यक्रम संचालित हो रहा है, जिसके माध्यम से युवाओं को इस खेल से जोड़ा जा रहा है और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह पहल इतनी सफल रही है कि विचारपुर से राष्ट्रीय और राज्य स्तर के 40 से अधिक खिलाड़ी तैयार हो चुके हैं। धीरे-धीरे, यह फुटबॉल क्रांति पूरे क्षेत्र में अपनी पकड़ बना रही है।

यह भी पढ़ें: लैक्स फ्रीडमैन संग पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने पाकिस्तान, RSS और गुजरात दंगों पर दी अपनी सख्त राय

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नरेंद्र मोदी मन की बात Shahdol News PM Modi mentioned MP's Brazil Brazil football news शहडोल Football man ki baat pm modi pm modi in brazil मन की बात