/sootr/media/media_files/2025/02/24/vdDeRkNbjb5UEzJTYJR2.jpg)
इंटरनेशनल फुटबॉल कप में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की बेटी किरण अपना हुनर दिखांएगी। नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद किरण काे अपना हुनर दिखाने का दूसरा बड़ा मौका मिल रहा है। बता दें कि किरण का चयन डिफेंडर खिलाड़ी के तौर पर हुआ है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश
इंडियन टीम में शामिल हुईं किरण
बालोद की रहने वाली किरण पिस्दा (24) का इंडियन नेशनल अंडर-23 टीम में डिफेंडर खिलाड़ी के तौर पर चयन हुआ है। जॉडर्न, रूस में हाेने वाले मैच के बाद 26 फरवरी को आयोजित कोरिया के खिलाफ मैच खेलेंगी।
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज
इंटरनेशनल चैंपियनशिप में दूसरी बार चयन
किरण पिस्दा का इंटरनेशनल चैंपियनशिप में दूसरी बार चयन हुआ है। बता दें कि किरण छत्तीसगढ़ की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका चयन नेशनल टीम में हुआ है। इस बार किरण का चयन डिफेंडर के रूप में हुआ है। नेशनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए किरण का सलेक्शन हुआ था।
ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा
ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी