इंटरनेशनल फुटबॉल कप में हुनर दिखाएगी छत्तीसगढ़ की बेटी किरण
International Football Cup 2025 : इंटरनेशनल फुटबॉल कप में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की बेटी किरण अपना हुनर दिखांएगी। बता दें कि किरण का चयन डिफेंडर खिलाड़ी के तौर पर हुआ है।
इंटरनेशनल फुटबॉल कप में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की बेटी किरण अपना हुनर दिखांएगी। नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद किरण काे अपना हुनर दिखाने का दूसरा बड़ा मौका मिल रहा है। बता दें कि किरण का चयन डिफेंडर खिलाड़ी के तौर पर हुआ है।
बालोद की रहने वाली किरण पिस्दा (24) का इंडियन नेशनल अंडर-23 टीम में डिफेंडर खिलाड़ी के तौर पर चयन हुआ है। जॉडर्न, रूस में हाेने वाले मैच के बाद 26 फरवरी को आयोजित कोरिया के खिलाफ मैच खेलेंगी।
किरण पिस्दा का इंटरनेशनल चैंपियनशिप में दूसरी बार चयन हुआ है। बता दें कि किरण छत्तीसगढ़ की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका चयन नेशनल टीम में हुआ है। इस बार किरण का चयन डिफेंडर के रूप में हुआ है। नेशनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए किरण का सलेक्शन हुआ था।