/sootr/media/media_files/2025/02/22/891gICvQUV5cL5IhsizT.jpg)
Voting for the third and final phase of the three-tier panchayat elections : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान आज यानी 23 फरवरी 2025 रविवार को हो रहा है। इससे पहले दो चरण का मतदान हो चुका है। इन दोनों ही चरण के लिए हुई वोटिंग के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बनेगा एकता मॉल... सभी राज्यों की खुलेंगी दुकानें
जनपद सदस्य उम्मीदवार की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद क्षेत्र क्रमांक संख्या 06 से जनपद पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को हार्ट अटैक आ गया। इससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के बूढ़ाडांड़ के रहने वाले संजय लहरे जनपद पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनावी मैदान में थे।
ये खबर भी पढ़ें... एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा
संजय लहरे चुनाव चिन्ह अलमारी छाप से बूढ़ाडांड़, डुडूगजोर, गाला शिवपुर गांव के लिए बीडीसी का चुनाव लड़ रहे थे। शुक्रवार की रात को प्रचार कर वापस घर लौटे थे। खाना खाने के बाद सो गए थे। शनिवार की तड़के उनकी हालत बिगड़ी और उनकी मौत गई।
ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... BJP MLA जनता पर भड़के, बोले-अंदर करवा दूंगा...कांग्रेसी वाली बात मत कर