/sootr/media/media_files/2025/02/22/LCma9dU14RZxglxPZuh0.jpg)
पंडरी में 193 करोड़ की लागत से बनने वाले पीएम एकता मॉल का काम शुरू हो गया है। इसे छत्तीसगढ़ हाट बाजार के स्थान पर बनाया जा रहा है। यहां देशभर के 28 राज्यों की एक-एक दुकान और छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के प्रोडक्ट की एक-एक दुकान होगी। यानी एक ही छत के नीचे पूरे देश की हस्तशिल्प कला से जुड़ी सामाग्री लोग खरीद सकेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर , बिलासपुर में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर... साय सरकार कर रही तैयारी
28 राज्यों के खुलेंगे दुकान
रायपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि एकता मॉल में एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर देश के सभी 28 राज्यों के सबसे बेस्ट प्रोडक्ट यहां उपलब्ध रहेंगे। साथ ही यहां छत्तीसगढ़ के हर जिले के स्थानीय उद्योग की एक एक दुकानें होंगी।
यहां हर राज्य के सबसे बेस्ट स्थानीय प्रोडक्ट रखे जाएंगे। अफसरों के अनुसार इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय शिल्पों का संरक्षण और विकास करके पारंपरिक कला को बढ़ावा देना है। इसकी खास बात यह होगी कि यहां साल में दो-तीन बार मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में टॉयलेट का फ्लश दबाते ही धमाका, बच्ची झुलसी
ये सब होगा एकता माल में
- मॉल के ग्राउंड फ्लोर में गार्डन और सीजन के हिसाब से दुकानें रहेंगी।
- पहले और दूसरे फ्लोर में छत्तीसगढ़ और देश के अलग-अलग राज्यों की दुकानें होंगी।
- तीसरे और चौथे फ्लोर में 25-25 दुकान बनाई जाएगी।
- इसमें फूड कोर्ट और गेम जोन के साथ अन्य एंटरटेनमेंट जोन होंगे।
- पांचवें और छठवें फ्लोर पर 200-200 सीट के 2 ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे।
- यहां एक 300 सीट का कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...किसानों को खेती और युवाओं को खेल में मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...MLA देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल से रिहा...बर्थडे गिफ्ट