छत्तीसगढ़ में बनेगा एकता मॉल... सभी राज्यों की खुलेंगी दुकानें

एकता माल में मॉल के ग्राउंड फ्लोर में गार्डन और सीजन के हिसाब से दुकानें रहेंगी। पहले और दूसरे फ्लोर में छत्तीसगढ़ और देश के अलग-अलग राज्यों की दुकानें होंगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Ekta Mall will be built in Chhattisgarh Shops of all states will open
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पंडरी में 193 करोड़ की लागत से बनने वाले पीएम एकता मॉल का काम शुरू हो गया है। इसे छत्तीसगढ़ हाट बाजार के स्थान पर बनाया जा रहा है। यहां देशभर के 28 राज्यों की एक-एक दुकान और छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के प्रोडक्ट की एक-एक दुकान होगी। यानी एक ही छत के नीचे पूरे देश की हस्तशिल्प कला से जुड़ी सामाग्री लोग खरीद सकेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...रायपुर , बिलासपुर में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर... साय सरकार कर रही तैयारी

28 राज्यों के खुलेंगे दुकान

रायपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि एकता मॉल में एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर देश के सभी 28 राज्यों के सबसे बेस्ट प्रोडक्ट यहां उपलब्ध रहेंगे। साथ ही यहां छत्तीसगढ़ के हर जिले के स्थानीय उद्योग की एक एक दुकानें होंगी।

यहां हर राज्य के सबसे बेस्ट स्थानीय प्रोडक्ट रखे जाएंगे। अफसरों के अनुसार इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय शिल्पों का संरक्षण और विकास करके पारंपरिक कला को बढ़ावा देना है। इसकी खास बात यह होगी कि यहां साल में दो-तीन बार मेले का भी आयोजन किया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़िए...सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में टॉयलेट का फ्लश दबाते ही धमाका, बच्ची झुलसी

 

ये सब होगा एकता माल में

- मॉल के ग्राउंड फ्लोर में गार्डन और सीजन के हिसाब से दुकानें रहेंगी। 

- पहले और दूसरे फ्लोर में छत्तीसगढ़ और देश के अलग-अलग राज्यों की दुकानें होंगी। 

- तीसरे और चौथे फ्लोर में 25-25 दुकान बनाई जाएगी। 

- इसमें फूड कोर्ट और गेम जोन के साथ अन्य एंटरटेनमेंट जोन होंगे। 

- पांचवें और छठवें फ्लोर पर 200-200 सीट के 2 ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे। 

  • यहां एक 300 सीट का कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को खेती और युवाओं को खेल में मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग

FAQ

पीएम एकता मॉल कहां बनाया जा रहा है और इसकी लागत कितनी है?
पीएम एकता मॉल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में बनाया जा रहा है। इसकी लागत 193 करोड़ रुपये है। इसे छत्तीसगढ़ हाट बाजार के स्थान पर विकसित किया जा रहा है।
एकता मॉल में कितने राज्यों और जिलों के उत्पाद उपलब्ध होंगे?
एकता मॉल में देश के सभी 28 राज्यों की एक-एक दुकान होगी, जहां हर राज्य के सबसे बेहतरीन स्थानीय उत्पाद मिलेंगे। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के उद्योगों से जुड़े उत्पादों की भी दुकानें यहां मौजूद रहेंगी।
पीएम एकता मॉल में कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध होंगी?
ग्राउंड फ्लोर में गार्डन और सीजनल दुकानें होंगी। पहले और दूसरे फ्लोर पर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों की दुकानें होंगी। तीसरे और चौथे फ्लोर पर 25-25 दुकानों के साथ फूड कोर्ट, गेम जोन और अन्य एंटरटेनमेंट सुविधाएं होंगी। पांचवें और छठे फ्लोर पर 200-200 सीट के दो ऑडिटोरियम और 300 सीट का कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जाएगा।

 

ये खबर भी पढ़िए...MLA देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल से रिहा...बर्थडे गिफ्ट

Chhattisgarh News CG News Raipur chhattisgarh news update Chhattisgarh news today mall cg news update cg news today Chattisgarh Unity Mall