/sootr/media/media_files/2025/02/21/B9eNdZfJpTZuD4HbxDPz.jpg)
Toilet blast at St. Vicente Paloti School : न्यायधानी बिलासपुर के सेंट पलोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट की चपेट में आकर 10 साल की बच्ची बुरी तरह झुलस गई। घटना उस वक्त हुई जब स्कूल में परीक्षा चल रही थी। शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे क्लास 4th की स्टूडेंट बाथरूम पहुंची और टॉयलेट का फ्लश दबाया वैसे ही विस्फोट हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि वह बुरी तरह झुलस गई।
ये खबर भी पढ़ें... MLA देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा केस में आज शाम जेल से होंगे रिहा
गेट तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला
बताया जा रहा है कि इस हरकत में आठवीं क्लास के बच्चों का हाथ है। झुलसी बच्ची को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार स्कूल में परीक्षा चल रही है। गुरुवार को बच्चे परीक्षा देने स्कूल आए थे। वहीं क्लास 4 की छात्रा स्तुति भी एग्जाम दे रही थी। इसी दौरान करीब सवा 10 बजे टॉयलेट गई। टायलेट में बच्ची ने फ्लश दबाया तो जोरदार धमाका हुआ।
ये खबर भी पढ़ें... MLA की बेटी ने पूर्व मंत्री के बेटे को हराया,कांग्रेस नेता की बहू हारी
टॉयलेट के अंदर से बच्ची के चीखने की आवाज आ रही थी। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर टॉयलेट के बाहर पहुंची टीचर्स घबरा गईं। उसे टॉयलेट से बाहर निकालने के लिए दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन डोर अंदर से लॉक था। टॉयलेट के दरवाजे को तोड़ कर टीचरों ने अंदर जाकर देखा तो छात्रा फर्श पर बुरी तरह झुलसी हुई पड़ी थी। छात्रा को फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... चुनाव हारने पर समर्थकों ने महिला पुलिसकर्मी को जमकर पीटा
आठवीं क्लास के बच्चों की हरकत
जानकारी के अनुसार लैब से सोडियम को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टॉयलेट पर रख दिया था। जैसे ही बच्ची ने टायलेट का फ्लश दबाया तो पानी के संपर्क में आते ही सोडियम रिएक्ट किया और जोरदार धमाका हुआ, जिसमें बच्ची बुरी तरह झुलस गई। हादसे में छात्रा का पैर, पीठ और बाल झुलस गया है। स्कूल के प्रिंसिपल सुनित कुमार के अनुसार आठवीं क्लास के बच्चे सोडियम लेकर स्कूल आए थे। बच्चों ने क्यूरोसिटी के तहत टॉयलेट में इस तरह की हरकत की।
ये खबर भी पढ़ें... स्टंट करने वाले 12वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे