स्टंट करने वाले 12वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे

Ambikapur School Farewell Party Car Stunt : आत्मानंद स्कूल बतौली के स्टूडेंट्स ने निजी होटल में फेयरवेल पार्टी की थी। इस दौरान खतरनाक स्टंट किए गए थे।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Ambikapur School Farewell Party Car Stunt the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ambikapur School Farewell Party Car Stunt : अंबिकापुर में फेयरवेल पार्टी के बाद खतरनाक कार स्टंट करने और शराब की बोतलें लहराने वाले 12वीं के स्टूडेंट्स पर एक्शन हुआ है। कलेक्टर और डीईओ ने आत्मानंद बतौली के 11 छात्रों को निलंबित कर परीक्षा से वंचित करने का नोटिस जारी किया है। वहीं, मणिपुर पुलिस ने 8 वाहनों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें... दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जवानों पर किया बड़ा हमला, एक जवान शहीद

 

फेयरवेल पार्टी में किया था हंगामा

दरअसल, सोमवार 17 फरवरी को आत्मानंद स्कूल बतौली के स्टूडेंट्स ने निजी होटल में फेयरवेल पार्टी की। पार्टी के बाद वाहनों के खिड़कियों से बाहर खतरनाक तरीके से लटकते हुए तेज रफ्तार में रिंगरोड और नेशनल हाईवे पर स्टंट किया। वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़के और लड़कियां खतरनाक तरीके से स्टंट करते दिखे। कुछ छात्रों ने हाथों में शराब की बोतल भी लहराई। मामले का वीडियो सामने आने के बाद आत्मानंद स्कूल समिति के अध्यक्ष और सरगुजा कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए 11 छात्रों को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... जवानों से लूटे हथियारों के दम पर मुठभेड़ कर रहे नक्सली

 

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि, स्टंट में दिख रहे छात्र आत्मानंद स्कूल के हैं। कलेक्टर ने निर्देश पर उन्हें निलंबित करने और परीक्षा से वंचित करने का आदेश जारी किया गया है।  छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल किए गए 8 वाहनों के खिलाफ धारा 190, 182 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। यह एफआईआर होटल पर्पल आर्किड के कर्मचारी अजीत कुमार के आवेदन पर की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... पिता को मुखाग्नि देनी थी...ड्यूटी कर रहा बेटा बोला-वोटिंग बाद आ पाऊंगा

 

FAQ

अंबिकापुर में 12वीं के स्टूडेंट्स पर क्या कार्रवाई की गई है ?
अंबिकापुर में 12वीं के स्टूडेंट्स पर फेयरवेल पार्टी के बाद खतरनाक कार स्टंट करने और शराब की बोतलें लहराने के कारण कलेक्टर और डीईओ ने 11 छात्रों को निलंबित कर परीक्षा से वंचित करने का नोटिस जारी किया है। इसके अलावा मणिपुर पुलिस ने 8 वाहनों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
छात्रों ने किस प्रकार का खतरनाक स्टंट किया था और वह वीडियो कहां वायरल हुआ था ?
छात्रों ने फेयरवेल पार्टी के बाद तेज रफ्तार में रिंगरोड और नेशनल हाईवे पर खतरनाक तरीके से वाहनों से बाहर लटकते हुए स्टंट किया और हाथों में शराब की बोतलें लहराईं। इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल किए गए वाहनों के खिलाफ कौन सी धाराओं में एफआईआर दर्ज की है ?
पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल किए गए 8 वाहनों के खिलाफ धारा 190, 182 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर होटल पर्पल आर्किड के कर्मचारी अजीत कुमार के आवेदन पर की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... Coca Cola बनाने वाली फैक्ट्री के HR ने चुराया सीक्रेट फॉर्मूला, FIR

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Ambikapur News अंबिकापुर न्यूज कार स्टंट में पुलिस की कार्रवाई Ambikapur News in Hindi cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live