किसानों को खेती और युवाओं को खेल में मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की पीटी ऊषा तथा इसरो के डॉक्टर वी. नारायणन और सीएम विष्णुदेव साय के बीच दिल्ली में काफी देर तक छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा हुई।

author-image
Marut raj
New Update
CM Vishnudev Sai Delhi visit the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट इसरो और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के साइंटिट्स और एक्सपर्ट छत्तीसगढ़ आएंगे। यहां के किसानों और युवाओं को इन दोनों ही एजेंसी के एक्सपर्ट और साइंटिस्ट खास गाइडेंस देंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से दिल्ली में इन दोनों संस्थाओं के प्रमुखों ने मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें.... स्टंट करने वाले 12वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे

 

खेल, कृषि और रिसर्च को बढ़ावा

 

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की पीटी ऊषा और इसरो के डॉक्टर वी नारायणन और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बीच काफी देर तक छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश में खेल, कृषि और रिसर्च एक्टिविटीज को अपग्रेड करने पर सरकार का फोकस है। इसी कड़ी में इन दो बड़ी संस्थाओं की मदद सरकार लेने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... MLA की बेटी ने पूर्व मंत्री के बेटे को हराया,कांग्रेस नेता की बहू हारी


खिलाड़ियों की ओलंपिक लेवल पर ट्रेनिंग होगी

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा ने छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों के स्पेशल गाइडेंस देने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से एक विशेष प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात कही।

उन्होंने कहा कि इस दल में विभिन्न खेलों के अनुभवी कोच और विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो स्थानीय खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रशिक्षित करेंगे और उनकी खेल तकनीकों को निखारने में सहायता करेंगे।

पीटी उषा ने इस बात पर जोर दिया कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधन मिले तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... चुनाव हारने पर समर्थकों ने महिला पुलिसकर्मी को जमकर पीटा

 

छत्तीसगढ़ आएगी इसरो के साइंटिस्ट की टीम

इसरो के साइंटिस्ट और अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने बताया कि इसरो के साइंटिस्ट की टीम छत्तीसगढ़ आएगी। हम राज्य में सैटेलाइट इमेजरी, जीआईएस (GIS) तकनीक और डेटा विश्लेषण के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों का विस्तृत अध्ययन करेंगे।

राज्य में खेती के लिए मिट्‌टी की टेस्टिंग, जल स्रोतों का सटीक आकलन, बाढ़ और सूखे की भविष्यवाणी, और कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए डेटा-संचालित निर्णय लेने का सिस्टम डेवलप किया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़ें... दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जवानों पर किया बड़ा हमला, एक जवान शहीद

CM Vishnudev Sai सीएम विष्णुदेव साय ISRO Chhattisgarh CM Vishnudev Sai इसरो का मिशन PT Usha छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय