एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा

Ruckus in Amity University's annual fest : एनुअल फेस्ट एमी-स्पार्क कार्यक्रम में घुस रहे बाहरी युवकों का छात्रों ने विरोध किया, तो बाहरी लड़कों ने उनके साथ मारपीट की। आरोपी स्टूडेंट्स की कार पर बीजेपी का झंडा लगा था।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Ruckus in Amity University annual fest Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ruckus in Amity University's annual fest : रायपुर के एमिटी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार की रात एक छात्र के साथ मारपीट की गई है। एनुअल फेस्ट एमी-स्पार्क कार्यक्रम में घुस रहे बाहरी युवकों का छात्रों ने विरोध किया, तो बाहरी लड़कों ने उनके साथ मारपीट की। इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है। कार पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है।

छत्तीसगढ़ में बनेगा एकता मॉल... सभी राज्यों की खुलेंगी दुकानें

डीजे नाइट कार्यक्रम में हंगामा

जानकारी के अनुसार एनुअल फेस्ट एमी-स्पार्क के आखिरी दिन डीजे नाइट का कार्यक्रम था। इसमें यूक्रेनी डीजे और वायलिन वादक दानिका परफॉरमेंस देने पहुंची थी। यूनिवर्सिटी परिसर में बाहरी युवक घुसने की कोशिश कर रहे थे। इन्हें सुरक्षा गार्ड और छात्रों ने रोक दिया। इस पर बाहरी युवकों ने हंगामा किया। इवेंट में लगे स्टूडेंट की पिटाई कर दी।

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

 

थाने में कोई शिकायत नहीं की गई

मारपीट के दौरान स्टूडेंट आदित्य अग्रवाल को चोटें आई हैं। इस घटना के बाद परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से बातचीत की। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है। वहींस नाराज परिजन खुद ही मामले में शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... BJP MLA जनता पर भड़के, बोले-अंदर करवा दूंगा...कांग्रेसी वाली बात मत कर


मारपीट करने वाले लड़के ABVP के कार्यकर्ता

एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में बाहरी लड़के घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी मेन गेट में खड़े गार्ड और इवेंट मैनेजमेंट में लगे छात्रों में उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी बात से नाराज लड़कों ने छात्रों से पहले बहस की, फिर उनकी पिटाई कर दी। छात्रों का कहना है कि मारपीट करने वाले लड़के ABVP के कार्यकर्ता है।

ये खबर भी पढ़ें... रेलवे स्टेशन का अधिकारी गिरफ्तार, ऐसे पार कर रहे थे टिकट के पैसे

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg raipur news cg news live Amity University