रेलवे स्टेशन का अधिकारी गिरफ्तार, ऐसे पार कर रहे थे टिकट के पैसे

Jagdalpur Railway Station Officer Arrested : छत्तीसगढ‍़ के जगदलपुर रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर केएसके पटनायक पर 14 लाख रुपए गबन का आरोप है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Railway station official arrested this is how he was passing ticket money
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jagdalpur Railway Station Officer Arrested : जगदलपुर रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर केएसके पटनायक पर 14 लाख रुपए गबन का आरोप है। बताया जा रहा है कि रेलवे की ऑडिट में वे 14 लाख रुपए का हिसाब नहीं दे पाए। जिसके बाद विशाखापट्टनम से विजिलेंस की टीम पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए नाइट एक्सप्रेस के माध्यम से अपने साथ विशाखापट्टनम लेकर गई है।

ये खबर भी पढ़िए...रायपुर , बिलासपुर में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर... साय सरकार कर रही तैयारी

अधिकारी ऐसे कर रहा था हेराफेरी

दरअसल, केएसके पटनायक टिकटों के पैसों को बैंक में जमा नहीं करवा रहे थे। बल्कि इस रकम को अपने पास में रखकर बैंक की फर्जी रसीद ही बुक्स में दर्शा रहे थे। वहीं जब ऑडिट की टीम ने जनरेट किए गए टिकट, उनकी राशि और रेलवे के खातों में जमा की गई राशि के साथ रेलवे के बैंक खाते की स्टेटमेंट का मिलान किया तो इसमें उन्हें गड़बड़ी मिली।

ये खबर भी पढ़िए...सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में टॉयलेट का फ्लश दबाते ही धमाका, बच्ची झुलसी

इसी गड़बड़ी को पड़कर उन्होंने विलिजेंस विभाग को इसकी सूचना दी थी। जगदलपुर रेलवे स्टेशन में गबन का ऐसा पहला मामला सामने आया है। बुकिंग सुपरवाइजर के रूप में केएसके पटनायक बस्तर के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट बुकिंग सेगमेंट के प्रमुख हैं। वहीं रोजाना करीब 150 से ज्यादा यात्री टिकट बुक करवाने पहुंचते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को खेती और युवाओं को खेल में मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग

FAQ

जगदलपुर रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर केएसके पटनायक पर क्या आरोप लगाया गया है?
केएसके पटनायक पर 14 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया गया है। रेलवे की ऑडिट टीम ने पाया कि वे टिकटों के पैसों को बैंक में जमा नहीं करवा रहे थे और फर्जी रसीदें बुक्स में दर्शा रहे थे। जांच के बाद विजिलेंस टीम उन्हें पूछताछ के लिए विशाखापट्टनम लेकर गई।
गबन का खुलासा कैसे हुआ?
रेलवे की ऑडिट टीम ने टिकटों की राशि और रेलवे के बैंक खाते में जमा किए गए पैसों का मिलान किया, जिसमें गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद टीम ने विजिलेंस विभाग को सूचना दी, जिसके आधार पर केएसके पटनायक की जांच की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
केएसके पटनायक रेलवे में किस पद पर कार्यरत थे और उनकी जिम्मेदारियां क्या थीं?
केएसके पटनायक जगदलपुर रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर थे। वे बस्तर के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट बुकिंग सेगमेंट के प्रमुख थे और टिकटों की बुकिंग एवं बैंक में राशि जमा करने की जिम्मेदारी संभालते थे।

ये खबर भी पढ़िए...MLA देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल से रिहा...बर्थडे गिफ्ट

Chhattisgarh News CG News jagdalpur railway station Railway Station chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news hindi cg news today