/sootr/media/media_files/PdvBK1zc5Co0wbV2FrXK.jpg)
वैसे मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में विकास का दावा करते नहीं थकती है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी तस्वीर सामने आ जाती है जो सरकार की तमाम दावों की पोल खोल देती है। कुछ ऐसी है तस्वीर सामने आ रही है पन्ना जिले के शाहनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत महगवां के ग्राम भोपार की। यहां पर गंभीर रूप से बीमार महिला ( sick woman ) को अस्पताल ( hospital ) ले जाने के लिए परिवार के लोग मजबूरी में लकड़ी और चादर की डोली बनाकर कंधों के सहारे जंगल और पहाड़ी रास्ते से अस्पताल लेकर जा रहे है, क्योंकि इस गांव में ना तो सड़क है और ना ही एंबुलेस की सुविधा है।
ये खबर भी पढ़िए...बैतूल में पहली बार मरीज को किया एयरलिफ्ट, मिला पीएमश्री एयर एंबुलेंस योजना का लाभ
क्या है पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के दावे
एक तरफ प्रदेश सरकार गंभीर बीमार और दुर्घटनाओं में घायल लोगों को एयरलिफ्ट अस्पतालों में पहुंचाने का दावा करती है। दूसरी ओर पन्ना जिले भोपार जैसे कई ऐसे गांव हैं जो सरकार के तमाम दावों की पोल खोलते है। भोपार में पीएम श्री एयर एंबुलेंस (PM Shree Air Ambulance ) आना तो दूर की बात यहां पर सड़क तक नहीं है। बताया जा रहा है कि आजादी के 78 साल बाद भी पन्ना जिले के कई गांवों में आज भी सड़क, बिजली और पानी की समस्या बनी हुई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक